एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इस चुनाव के लिए बेहद उत्साहित हैं, उन्होंने इसे लेकर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिका में जारी राष्ट्रपति के चुनाव की सुर्खियां पूरी दुनिया में छाई हुई हैं. अमेरिकी ही नहीं बल्कि हर देश के लोगों की नजर इस चुनाव पर टिकी हुई है. सभी के दिमाग में यह सवाल है कि क्या जनता दोबारा डोनाल्ड ट्रंप को मौका देगी? या फिर डेमोक्रेट के जो बाइडन इस बार सत्ता संभालेंगे. चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज सुबह से ही वोटों की गिनती और रुझान का सिलसिला जारी है. वोट की रेस में जो बाइडन आगे जरूर चल रहे हैं, लेकिन उनकी लीड काफी कम है. ऐसे में कब डोनाल्ड ट्रंप पर लोगों की नजर है. बाकी अंत बाजी कौन मारेगा ये कहा नहीं जा सकता.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी इस चुनाव के रिजल्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. नतीजों के रुझान देखते हुए वह लगातार सस्पेंस मेहसूस कर रही हैं. वह भी पति डेनियल के साथ इस समय नतीजों पर नजर रखे हैं. ऐसे में उन्होंने एक मजेदार पोस्ट किया है. जो जमकर वायरल हो रहा है.
सनी लियोनी ने इंस्टग्राम पर पति डेनियल वेबर के साथ एक फोटो शेयर की है. तस्वीर को देख समझ आ रहा है कि दोनों सनी और डेनियल ने अपने मत अधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. साथ ही इसके कैप्शन में सनी ने मजेदार अंदाज में अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है. सनी लियोनी ने कैप्शन में लिखा है, 'ये सस्पेंस मुझे मार देगा.' अब सनी की इस पोस्ट पर लोग भी काफी जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं.