सुपरस्टार एक्ट्रेस की 31 की उम्र में हो गई थी मौत, कभी हुआ करती थीं न्यूज एंकर, एक तस्वीर ने बदलकर रख दिया सबकुछ
स्मिता पाटिल. इस नाम से भला कौन ही वाकिफ नहीं होगा. दुनियाभर में इनकी एक्टिंग लोगों को भा जाती थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह एक्ट्रेस से पहले न्यूज एंकर भी थीं. फिर एक तस्वीर ने सबकुछ बदल दिया था. चलिए बताते हैं क्या किस्सा है.
एक मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थीं. जिनकी एक्टिंग के आगे अच्छे अच्छे फेल थे. मगर 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं. आज भी उनकी शोहरत में जरा भी कमी नहीं आई है. ये कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल हैं. चलिए इनके करियर के बारे में बताते हैं कि कैसे उन्हे इंडस्ट्री में जगह मिली और वह खास छाप छोड़ने में कामयाब हुईं.
स्मिता पाटिल के पास टेलेंट के साथ साथ खूबसूरती भी थी. बड़ी-बड़ी आंखें, नूरानी चेहरा और गजब की अदाएं. शायद उनके फैंस ये नहीं जानते होंगे कि वह कभी एक्ट्रेस से पहले न्यूज एंकर भी हुआ करती थीं. मगर एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि वह फिल्मों में आ गईं.
एक्ट्रेस पर लिखी किताब
स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्टूबर 1955 को मुंबई में हुआ. पढ़ाई के बाद वह मुंबई दूरदर्शन में मराठी में समाचार पढ़ने लगी थीं. स्मिता पाटिल पर लिखी किताब 'स्मिता पाटिल अ ब्रीफ इनकैनडिसेंस' में उनकी जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से बताए गए हैं.
तस्वीर वाला किस्सा ऐसे शुरू हुआ
स्मिता पाटिल की एक दोस्त थीं दोस्त ज्योत्सना किरपेकर और उनके पति का नाम दीपक किरपेकर था. वह पेशे से फोटोग्राफर थे और प्रोफेशन के दौरान वह अक्सर स्मिता की तस्वीरें खींचा करते थे. इसी दौरान एक बार दीपक उनकी तस्वीरें लेकर दूरदर्शन केंद्र गए थे, जहां प्रवेश करते ही स्मिता की तस्वीरें गिर पड़ीं और वह तस्वीरों को जमीन पर ही व्यवस्थित करने लगे. इस दौरान वहां से निकल रहे मुंबई दूरदर्शन के निदेशक पीवी कृष्मामूर्ति की नजर तस्वीरों पर पड़ी. अचानक उन्होंने पूछा, "यह किसकी तस्वीरें हैं?"
ऐसे बन गईं एंकर
फिर क्या था? दीपक ने उन्हें जब स्मिता के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि वो उनसे मिलना चाहते हैं. हालांकि, स्मिता इस काम के लिए तैयार नहीं थीं और वह काफी मान-मनौव्वल के बाद दूरदर्शन केंद्र जाने के लिए तैयार हुईं. खास बात यह है कि ऑडिशन में जब स्मिता से पसंद की कोई चीज सुनाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कुछ और नहीं बांग्लादेश का राष्ट्र गान "आमार शोनार बांग्ला" सुनाया. निदेशक को उनकी आवाज इतनी पसंद आई कि उन्होंने तत्काल न्यूज एंकर के लिए उन्हें चुन लिया. इसके बाद स्मिता मुंबई दूरदर्शन में मराठी में समाचार पढ़ने लगी थीं.
दीवाने हो गए थे लोग
लोगों को उनकी आवाज इतनी पसंद थी कि जिन्हें मराठी नहीं आती थी, वह भी उनकी आवाज को सुनने के लिए टीवी खोलकर बैठ जाते थे. स्मिता के एक्टिंग करियर को भी यहीं से शानदार मौका मिला.
फिर ऐसे मिल गई फिल्म
लोकप्रिय फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल ने भी स्मिता को पहली बार टीवी पर ही देखा था और देखने के बाद उन्हें अपनी फिल्म में साइन करने का मन बना लिया था. स्मिता पाटिल ने पहले से शादीशुदा एक्टर राज बब्बर से शादी की थी. राज बब्बर से उन्हें एक बेटा प्रतीक बब्बर है, जो एक्टर हैं और 'आरक्षण' के साथ ही अन्य कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. स्मिता महज 31 की उम्र में अपने फैंस को सदमा दे गईं. उनकी 13 दिसंबर 1986 को मृत्यु हो गई थी.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.