Metro Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चार लड़कियां तौलिया लपेटकर मेट्रो में सफर करती नजर आ रही हैं. यह घटना यात्रियों के लिए काफी चौंकाने वाली थी और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई.
Trending Photos
Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं कभी नाच-गाने का तो कभी लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल होता रहता है, अगर आप एक्टिव होंगे तो कई सारे वीडियो देखे होंगे. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चार लड़कियां तौलिया लपेटकर मेट्रो में सफर करती नजर आ रही हैं. यह घटना यात्रियों के लिए काफी चौंकाने वाली थी और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई.
ये भी पढ़ें: महिला का अजीब तरीका: चेहरे पर घिनौनी चीज लगाकर जवां दिखने का करती है दावा!
मेट्रो में तौलिया लपेटकर चढ़ी 4 लड़कियां, लोगों के सिर चकराए!
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लड़कियां तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी हैं. जैसे ही मेट्रो आती है, वे अंदर चढ़ जाती हैं और सेल्फी लेने लगती हैं. उनके इस अनोखे अंदाज ने यात्रियों को हैरान कर दिया. कुछ लोग तो अपने मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाने और फोटो खींचने लगे. महिलाओं के इस अंदाज को देखकर कई यात्रियों के चेहरे पर हैरानी साफ झलक रही थी .कुछ बुजुर्ग महिलाएं सिर हिलाकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही थीं, जबकि कुछ युवा लड़के और लड़कियां हंसते हुए उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. यह दृश्य मेट्रो के अंदर एक हलचल पैदा कर देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए यात्रियों के मजेदार रिएक्शन!
इस वीडियो को केट शुम्सकाया Kate Shumskaya ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आपको किसका रिएक्शन सबसे ज्यादा पसंद आया." इस वीडियो को अब तक 23 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख 8 हजार के ज्यादा लोग लाइक भी किए. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तौलिया पहन कर मेट्रो में चढ़ीं, लगता है उन्हें लंच के बाद थोड़ी नहाने की जरूरत थी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अब ये ट्रेंड मेट्रो में 'तौलिया चैलेंज' का होगा क्या." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या ये 'फ्री हॉटेल' की सवारी करने का तरीका था?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना गर्मी में तौलिया ही सही, लेकिन पक्का अगले स्टेशन पर आइसक्रीम भी ले आएंगी."