नई दिल्ली: भले ही फिल्म 'केदारनाथ' को सियासी दांव-पैंच पर उलझाकर रिलीज रोकने की मांग की जा रही हो, लेकिन फिल्म तो रिलीज के पहले ही लोगों के दिलों पर राज करने का दावा कर रही है, चार दिन पहले रिलीज हुआ इसका ट्रेलर सिर्फ यूट्यूब पर ही तकरीबन 15 लाख बार देखा जा चुका है वहीं दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर पर भी इसे लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसमें नितीश कुमार का एक डायलॉग काफी चर्चा में आया. वजह यह थी कि इस डायलॉग पर लोगों ने काफी मजेदार मीम्स बनाए थे, यह डायलॉग था, 'यह संगम नहीं हो सकता, चाहे प्रलय की क्यों न आ जाए.'



वहीं 15 तारीख को इस फिल्‍म का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें सुशांत और सारा का रोमांस साफ नजर आ रहा है. शादी के बैकग्राउंड में बना यह गाना काफी मस्‍तीभरा है, जिसमें सारा को देख सुशांत खुश होकर नाचते दिख रहे हैं. यह गाना भी दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है. 



गाने की शुरुआत में मंसूर (सुशांत) शादी के कामों में लगा नजर आता है, तभी उसकी नजर अंदर आती मक्‍कू (सारा) पर पड़ती है और वह उसे देख कर बेहद खुश हो जाते हैं. 'वहीं तो मेरी स्‍वीटहार्ट है..' गाना गायक देव नेगी ने गाया है. जबकि इस गाने का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है. गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. तो ट्रेलर और फिल्म के गाने की सफलता के बाद अब सबकी निगाहें फिल्म की रिलीज पर हैं. अब देखना यह होगा कि मंसूर और मक्कू की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है. यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें