Sushant Singh Rajput की बेस्टफ्रेंड रोहिनी ने लिखा इमोशनल पोस्ट, अंदर की बात भी बताई
रोहिणी अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सुशांत को लेकर कुछ बातें लिखी है. यह पोस्ट सुशांत के स्वभाव, उनके व्यक्तित्व के बारे में कई बातें बताती है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushnat Singh Rajput) की दोस्त रोहिणी अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सुशांत को लेकर कुछ बातें लिखी हैं. यह बातें सुशांत के स्वभाव, उसके व्यक्तित्व के बारे में कई राज खोलती नजर आ रही हैं. रोहिणी ने सुशांत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'ये कहना ही पड़ेगा. मेरा बेस्टफ्रेंड अब नहीं है. इस बात को स्वीकार करना काफी मुश्किल है. अगर आप उसके बारे में बात करना चाहते हैं उसकी जिंदगी को सेलिब्रेट करो.'
उन्होंने आगे लिखा है, 'यह फिल्मों की तरह ही जीवन से भी बड़ा था. उसके काम को सेलिब्रेट करो. सबसे पहले तो उसे फर्क नहीं पड़ता था फेम और आपके ओपिनियन से. उसे फर्क नहीं पड़ता था उन लोगों से जो उसके लिए पोस्ट कर रहे हैं कि तुम्हारे टच में होना चाहिए था. वह अपने काम में अपना दिल और जान लगा देता था. वह मेकअप से ज्यादा रिसर्च पर ध्यान देता था. वह क्वालिटी पर ध्यान देता था. वह एक ब्राइट स्टार था.'
'वो फेक दोस्तों, फोन कॉल्स और छोटी बातों से नफरत करते थे. उसने आपकी पार्टीज ठुकराईं, आपने उसे दूर नहीं किया. उसने आपकी लॉबी रिजेक्ट की. उसे कैंप की जरुरत नहीं थी. उसे 100 करोड़ के क्लब से फर्क नहीं पड़ा. वो किसी क्लब का और चूहों की दौड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. उसे अवॉर्ड की परवाह नहीं थी. लोग जो अपने एजेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं, खुद को या अपनी नीतियों को प्रमोट कर रहे हैं. हर वो इंसान जो दो सेकंड का फेम पाना चाहता है वो उसकी जिंदगी पर कुछ न कुछ कह रहा है. वो एक असली फाइटर था. उसने कड़ी धूप में रहकर भी अपने लिए आशियां बना लिया था.'
अपनी बात को आगे लिखते हुए उन्होंने लिखा है, 'वह एक आउटसाइडर था और उसने एक इनसाइडर होने की कभी परवाह नहीं की थी. वह हर नियमों को तोड़ता था जो उसके रास्ते में आते थे. उसने मुझे म्यूजिक, कल्चर, आर्ट के साथ बुत अच्छी यादें दी. वह हीरा था. हो सकता है कि आप सभी उसको जान ना पाए क्योंकि आपको दिखावे की आदत है. वो कुदरत का करिश्मा था. उसकी कामियाबियों को गिनना मुश्किल है. वो तो बस अपने आप में एक क्वांटम फिजिक्स था. वो पोइट्री लिखता था, गिटार बजाता था और वो अपने दोनों हाथों से लिख सकता था. प्लीज समझदार बनने और उसके टैलेंट को कमतर बताने की कोशिश मत करो, और न ही अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने की.'
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें