नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) की स्क्रिप्ट की सह-लेखिका कनिका ढिल्लों ने बुधवार को सुशांत से जुड़ा एक पुराना किस्सा याद किया. कनिका ने बताया कि साल 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' का अंत सुनकर सुशांत रो पड़े थे. लेखिका ने ट्वीट कर इस बारे में पूरी जानकारी शेयर की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कनिका ने ट्वीट कर लिखा, 'तुम्हारे लिए मंसूर के किरदार को लिखना काफी खास था. तुमने इसे पूरे समर्पण के साथ निभाया. जब मैंने तुम्हें पहली बार 'केदारनाथ' के अंत के बारे में बताया था, तुम रो पड़े थे. मंसूर के आखिरी दृश्य के वक्त हमारे होठों पर एक दर्दभरी मुस्कान थी और दिल में भरपूर प्यार था.' फिल्म में सुशांत ने मंसूर नामक किरदार निभाया था, जिसे सारा अली खान के निभाए किरदार मंदाकिनी से प्यार था.



कनिका आगे लिखती हैं, 'तुमने हम सभी को रुला दिया. तुम्हें याद करने का सबसे बेहतरीन तरीका एक कलाकार के तौर पर तुम्हारे किए कामों को याद करना है.' अपने इस पोस्ट के साथ कनिका ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें सुशांत इस किरदार की तैयारी के क्रम में ट्रेडमिल पर बालू के बोरे के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें