मुंबई: सुशांत सुसाइड केस (Sushant Suicide Case) में सीबीआई आज से जांच में जुटेगी. सबसे पहले सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के ब्रांदा वाले घर जा सकती है, जहां सीन रिक्रिएशन का काम किया जा सकता है.
 
हर पहलुओं पर काम करने की कोशिश
सीबीआई के साथ एफएसएल (Forensic Science Laboratory) के 5 लोगों की टीम है. सीन रिक्रिएशन इसलिए भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि सुशांत की खुदकुशी को लेकर जो तमाम बातें कही जा रही हैं, जैसे बेड़ और पंखे के बीच की दूरी, कुर्ते से खुदकुशी.... इन हर पहलुओं पर सीबीआई काम करने की कोशिश करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबूतों की पड़ताल
इसके साथ ही सीबीआई आज से सारे सबूतों को अपने पास लेकर उनकी पड़ताल शुरू कर सकती है. 


5 डाक्टरों से भी पूछताछ
सीबीआई की टीम मुंबई के कूपर हास्पिटल भी जा सकती है और 5 डाक्टरों से भी पूछताछ कर सकती है, जिन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था. 


सुशांत से जुड़े बैंक खातों की जांच
सीबीआई सुशांत से जुड़े खातों की जांच के लिए बैकों में भी जा सकती है और उनके अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है.


तेजी से जांच करने का दवाब
सुशांत सिंह मामले में सीबीआई को काफी तेजी से जांच करने का भी दवाब होगा, क्योंकि कल (गुरुवार) जिस तरह से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सीबीआई को लेकर कटाक्ष किया, उससे ये मामला सीबीआई के लिए प्रतिष्ठा का सवाल भी बन सकता है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें