सीबीआई (CBI) की एसपी नूपुर प्रसाद ने जांच टीम को तीन हिस्सों में बांटा है.
Trending Photos
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले की जांच में सीबीआई ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. सीबीआई (Central Bureau of Investigation- CBI) की एसपी नूपुर प्रसाद ने जांच टीम को तीन हिस्सों में बांटा है यानी सीबीआई की एसआईटी (SIT) तीन हिस्सों में काम करेगी. एक टीम मुंबई पुलिस से मिले केस से जुड़े तमाम केस डायरी, मुंबई की फॉरेंसिक रिपोर्ट और ऑटोप्सी रिपोर्ट को एग्जामिन करेगी. वहीं, दूसरी टीम इस केस से जुड़े हुए लोगों के ब्यान लेगी, जिसमें वो तमाम लोग शामिल हैं, जिनके ब्यान मुंबई पुलिस ने दर्ज किए थे.
तीसरी टीम सीएफएसएल (Central Forensic Science Laboratory- CFSL) के एक्सपर्ट के साथ सुशांत के फ्लैट में जाकर वहां पर एक बार दोबारा पूरे सीन का रिक्रिएशन करेगी. सीबीआई की इस टीम में 3 फिजिक और 3 कैमेस्ट्री डिवीजन के 6 साइंटिस्ट हैं, जो सुशांत सिंह के फांसी के फंदे पर लटकने का वैज्ञानिक अध्ययन करेंगे. खबर के अनुसार सीबीआई की टीम मुंबई में डीआरडीओ के सांता क्रूज स्थित गेस्ट हाउस में ठहरेगी.
वहीं, सीबीआई की एक टीम इस केस से जुड़े हुए लोगों के साथ-साथ उन लोगों से भी पूछताछ करेगी, जो उस इलाके में रहते हैं या वहां आते जाते रहते हैं या जिनको उस इलाके के लोगों के बारे में जानकारी होती है. इसके साथ ही सीबीआई 14 जून की उस पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती सहित तमाम आरोपियों से पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट भी तैयार कर ली है, जिनके जवाब अलग-अलग मिलने पर आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सवाल जवाब किया जा सके.