Ayesha Takia Look Changed: 'टार्जन द वंडर कार' से बॉलीवुड में धांसू एंट्री करने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) तो आपको याद होगी. 19 साल पहले इस फिल्म में आयशा ने अपने मासूम चेहरे और क्यूट सी स्माइल से लाखों फैंस के दिलों पर कब्जा जमा लिया था. लेकिन सर्जरी करवाकर एक्ट्रेस ने अपने चेहरे में ऐसा बदलाव करवा लिया कि उन्हें अब एक झलक में पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौर से देखिए ये तस्वीर 
आयशा टाकिया (Ayesha Takia) की ये फोटो लेटेस्ट है. इस फोटो में एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल साधना कट है, लिप्स फिलर सर्जरी करवाई हुई है. ऐसे में अगर आप पुरानी फोटो से आयशा की इस लेटेस्ट फोटो का कम्पेरिजन करेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनके लुक में पहले से अब कितना बदलाव आ गया है.


 



 


देखिए पुरानी फोटो
अब जरा आयशा टाकिया (Ayesha Takia) की इस पुरानी फोटो को देखिए. ये फोटो आयशा के शुरुआती दौर की है. इसमें वो काफी ज्यादा बबली और क्यूट लग रही हैं. उस वक्त एक्ट्रेस ने फेस पर कोई भी सर्जरी नहीं करवाई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ना केवल लिप्स बल्कि ब्रेस्ट की सर्जरी करवाकर अपना लुक ही बदल डाला. कई लोग तो आयशा की नई फोटो देखकर ये भी कहते हैं कि ये क्या करा डाला.


 



 


वांटेड से हुईं हिट
आयशा टाकिया ने 'टार्जन द वंडर कार' से पहचान तो मिली लेकिन सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' से वो घरों घरों में मशहूर हो गईं. इसमें उनका क्यूट बबली लुक ने फिल्म में बने गैंगस्टर सलमान खा का भी दिल फिल्म में उन पर आ गया था. निजी लाइफ की बात करें तो फिल्मों में तो आयशा टाकिया ज्यादा नाम नहीं कमा पाई लेकिन उनके अफेयर के चर्चे खूब रहे. सिद्धार्थ कोइराला और अश्मित पटेल के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. आयशा ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से साल 2016 में शादी की थी. उनका एक बेटा मीकेल आजमी है.