नई दिल्ली: अभिनेता धनुष ने हॉलीवुड की पहली फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' का पोस्टर और टीजर जारी किया है. उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा सचमुच असाधारण रही. बेस्टसेलर किताब 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन आइकिया वॉर्डरोब' पर आधारित अंग्रेजी-फ्रांसीसी कॉमेडी फिल्म केन स्कॉट द्वारा निर्देशित है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनुष ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया, जिसमें वह एक रंगीन राजस्थानी पगड़ी बांधे नजर आ रहे हैं. दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में लोकप्रिय धनुष ने ट्वीट किया, "'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' का टीजर पोस्टर. मेरी पहली अंग्रेजी फिल्म, यह यात्रा सचमुच असाधारण रही. उम्मीद है यह आपको पसंद आएगी." फिल्म में धुनष मुंबई के एक शख्स अजातशत्रु लवाश पटेल की भूमिका में हैं.



स्कॉट के अनुसार, विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के अभिनेताओं के साथ काम करना प्रेरणादायक था. एक वीडियो के जरिए अपना अनुभव साझा करते हुए स्कॉट ने कहा, "मुझे इस फिल्म से प्यार हो गया. धनुष और विविध संस्कृतियों के कई अन्य कलाकारों के साथ काम करना वास्तव में प्रेरणादायक रहा. हमने भारत, इटली, फ्रांस, लीबिया समेत विभिन्न देशों में शूटिंग की."


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें


(इनपुट IANS  से भी)