19 दिनों में सारी साउथ फिल्मों की बाप निकली ये इकलौती मूवी, 'कांतारा', 'केजीएफ' और 'बाहुबली ' को तो कुचल डाला
Advertisement
trendingNow12573294

19 दिनों में सारी साउथ फिल्मों की बाप निकली ये इकलौती मूवी, 'कांतारा', 'केजीएफ' और 'बाहुबली ' को तो कुचल डाला

बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया है जिसके आगे केजीएफ से लेकर 'कांतारा' और 'बाहुबली 2' भी फेल हो गई है. इस इकलौती मूवी ने रिकॉर्ड ब्रेक ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. साथ ही साबित कर दिया कि ये सबकी बाप निकली.

बाप निकली ये फिल्म

This Films Breaks All Records: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने ताबड़तोड़ नोट छापे हैं. जिसमें रणबीर कपूर की 'एनिमल', 'सनी देओल' की बॉर्डर से लेकर अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' भी शामिल है. लेकिन इन सभी फिल्मों की बाप एक ऐसी फिल्म निकली है जिसने सभी को एक झटके में रौंद डाला है. जानिए ये फिल्म कौन सी है.

19 दिनों में तोड़ा बॉलीवुड का रिकॉर्ड
इस फिल्म को रिलीज हुए महज 19 दिन हुए हैं. इन 19 दिनों में ये फिल्म नोट छापने की ऐसी हिट मशीन बन गई कि इसने साउथ की 'केजीएफ' से लेकर 'कांतारा' सभी फिल्मों को मात देकर ऐसा इतिहास रच दिया है कि इसके आसपास भी कोई फिल्म नहीं है. ये साउथ की इकलौती हिंदी वर्जन की फिल्म बन गई है जिसने भारत में 700 करोड़ के क्लब में एंट्री की है.

 

 

700 करोड़ के क्लब में शामिल
दरअसल, ये फिल्म कोई और नहीं अल्लू अर्लुज की 'पुष्पा 2' है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी एक्स पर दी. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक- 'पुष्पा 2 ने इतिहास रच दिया है. ये साउथ की इकलौती हिंदी डबिंग फिल्म है जिसने 700 करोड़ का हिंदी वर्जन में कलेक्शन किया है. हालांकि क्रिसमस और न्यू इयर से उम्मीदें हैं कि ये फिल्म आने वाले दिनों में इस रफ्तार को और भी तेज करेगी.'

 

 

'केजीएफ चैप्टर 2' और 'बाहुबली 2' का तोड़ा रिकॉर्ड
साउथ की एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने साल 2017 में हिंदी वर्जन में भारत में कुल 500 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं साउथ की एक और फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के हिंदी वर्जन ने 509 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि 'कांतारा' को दूर-दूर तक नहीं है. 'कांतारा' का हिंदी वर्जन का कलेक्शन 100 करोड़ भी नहीं पहुंच पाया था. इस तरह से इसने साउथ की सभी फिल्मों को चकनाचूर कर दिया है.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Trending news