Nora Fatehi Terence Lewis: नोरा फतेही को गलत तरह से छूने का लगा था टेरेंस लुईस पर आरोप, सालों बाद खोला उस दिन का राज
Terence Lewis: टेरेंस लुईस और नोरा फतेही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वहीं अब इस वीडियो पर टेरेंस ने चुप्पी तोड़ी है.
Terence Lewis on touching Nora Fatehi: मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis) जब भी डांस फ्लोर पर आते हैं तो ऐसी रौनक जमाते हैं कि उन्हें देखकर फैंस मंत्र मुग्ध हो जाते हैं. लेकिन कई साल पहले टेरेंस लुईस और नोरा फतेही का डांस फ्लोर का ऐसा वीडियो सामने आया जिसके बाद टेरेंस को लोगों ने जमकर गालियां दीं. इस वीडियो को तो कई साल बीत गए लेकिन ये वीडियो लगातार वायरल होता रहता है.अब इस थ्रोबैक वीडियो पर नोरा को गलत तरीके से छूने के आरोप पर टेरेंस लुईस भड़क उठे. टेरेंस ने इस वीडियो और उन पर लगे आरोपों पर सफाई दी. जिसमें टेरेंस ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.
कह दी ऐसी बात
टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में बात करते हुए इस वीडियो पर चुप्पी तोड़ी. टेरेंस ने कहा- 'ये वायरल वीडियो इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट का है. इस शो के एक एपिसोड में मलाइका अरोड़ा की जगह नोरा फतेही बतौर जज आई थीं. मुझे सच में याद नहीं है कि उस समय मैंने नोरा फतेही को टच किया था. ये एक आम घटना थी.'
बात मानना पड़ा भारी
टेरेंस लुईस (Terence Lewis) ने आगे कहा- 'उस दिन शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी आए थे. गीत कपूर ने उनका वेलकम किया था. हमने हाथ जोड़कर उनका वेलकम करने का फैसला किया. मैंने और नोरा ने गीता कपूर की बात मान ली.'
लोगों ने बहुत ट्रोल किया
टेरेंस लुईस ने आगे कहा- 'मैं नोरा (Nora Fatehi) को पहले से ही जानता था.यहां तक कि उसके साथ डांस भी कर चुका हूं. मैं कैमरे के आगे ऐसी हरकत कर ही नहीं सकता. ये बहुत चीप है. इससे पहले भी नोरा फतेही के साथ स्टेज शेयर किया है. मुझे इस वीडियो की वजह से लोगों ने बहुत ट्रोल किया. यहां तक कि बुरा भला भी कहा. यहां तक कि सोशल मीडिया पर जमकर गालियां भी पड़ीं.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर