पिता के नक्शे कदम पर चलीं किंजल अजमेरा, मजह 23 साल की उम्र में बनीं देश की टॉप चार्टर्ड अकाउंटेंट
Advertisement
trendingNow12577788

पिता के नक्शे कदम पर चलीं किंजल अजमेरा, मजह 23 साल की उम्र में बनीं देश की टॉप चार्टर्ड अकाउंटेंट

CA Topper Success Story: किंजल अजमेरा ने सीए फाइनल एग्जाम 2024 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है. उन्होंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए यह मुकाम हासिल किया. इसके अलावा वह CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा में भी पहला स्थान प्राप्त कर चुकी हैं.

पिता के नक्शे कदम पर चलीं किंजल अजमेरा, मजह 23 साल की उम्र में बनीं देश की टॉप चार्टर्ड अकाउंटेंट

CA Kinjal Ajmera Success Story: यह एक दुर्लभ और खास पल होता है जब कोई बच्चा अपने माता-पिता के करियर को अपनाता है और उसमें बेहतरीन प्रदर्शन करता है. कोलकाता की किंजल अजमेरा की कहानी ऐसी ही प्रेरणादायक है. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए, किंजल ने न सिर्फ चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का सपना पूरा किया, बल्कि CA फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 3 भी हासिल की. सिर्फ 23 साल की उम्र में उनकी मेहनत और सफलता वाकई काबिले तारीफ है.  

CA और CS में टॉप रैंकिंग
किंजल अजमेरा की अकाउंटिंग की यात्रा दिसंबर 2020 में CA फाउंडेशन परीक्षा से शुरू हुई. इसे पास करने के बाद, उन्होंने 2021 में CA इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की. हाल ही में, उन्होंने CA फाइनल परीक्षा में AIR 3 प्राप्त की, जिसमें उन्होंने 493 अंक (82.17%) स्कोर किए. उनकी उपलब्धियां सिर्फ CA तक ही सीमित नहीं हैं. किंजल ने दिसंबर 2022 में CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा में भी पहला स्थान हासिल किया था.  

पढ़ाई और आर्टिकलशिप को किया बैलेंस
किंजल ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने अपने व्यस्त आर्टिकलशिप शेड्यूल के साथ पढ़ाई का बेहतरीन तालमेल बनाया. उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया और एक सख्त रूटीन का पालन किया. उनका दिन सुबह 6 बजे पढ़ाई से शुरू होता था, जो 9 बजे तक चलता था. इसके बाद वह ऑफिस जाती थीं और रात का खाना खाकर फिर से पढ़ाई में जुट जाती थीं. वीकेंड पर वे लंबे समय तक पढ़ाई करती थीं ताकि पूरी तैयारी हो सके.  

चुनौतियों का सामना
किंजल मानती हैं कि लगातार टॉप करने का दबाव चुनौतीपूर्ण था. CA कोर्स के विशाल सिलेबस को उन्होंने छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर पढ़ाई की. इस तरीके ने न केवल तनाव कम किया बल्कि उन्हें प्रभावी ढंग से पढ़ाई करने में मदद की.

भविष्य की प्लानिंग और परिवार का सपोर्ट
किंजल अब अपने CS फाइनल को पूरा करने और पेशेवर अनुभव हासिल करने पर ध्यान दे रही हैं. वे MBA करने पर भी विचार कर रही हैं ताकि अपनी विशेषज्ञता को और बढ़ा सकें. अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली, जो खुद चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और एक इंडिपेंडेंट फर्म चलाते हैं. उनकी मां, जो एक गृहिणी हैं, उन्होंने पूरे सफर में उनका साथ दिया.

किंजल अजमेरा की कहानी मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग की ताकत को दर्शाती है. उनकी उपलब्धियां उन छात्रों के लिए प्रेरणा हैं जो अपने सपनों को दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करना चाहते हैं.

Trending news