नई दिल्ली: फिल्म 'मुल्क' में काम करने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू एक तरफ खुश हैं तो वहीं परेशान भी हैं. आलोचकों द्वारा सराही गई उनकी यह फिल्म 'इस्लामोफाबिया' और अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित है. तापसी ने बयान दिया, "दर्शकों ने फिल्म को जिस तरह से लिया, मैं बहुत खुश हूं. लेकिन जिस तरह से समाज कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाता है, उससे परेशान भी हूं."


(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, तापसी पन्नू)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मुल्क' में वकील की भूमिका निभा चुकीं 31 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म के जरिए समाज में बदलाव चाहती हैं. वह कहती हैं, "मैंने उनके साथ खड़े होने और एक बदलाव शुरू करने के लिए इस फिल्म को स्वीकारा. मैंने जिस किरदार को निभाया है, शुरुआत में उसकी कुछ प्रशंसा हुई, लेकिन मैं दृढ़विश्वास के साथ कह सकती हूं कि अब वह सब शांत हो चुका है."


(फोटो साभारः इंस्टाग्राम, तापसी पन्नू)

अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म में ऋषि कपूर, रजत कपूर, नीना गुप्ता, प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में दिखे हैं. 'मुल्क' छोटे पर्दे पर प्रसारित होगी, इसलिए तापसी और अनुभव चाहते हैं कि लोग फिल्म में जो बताने की कोशिश की गई है, उसे समझें. अभिनेत्री ने कहा, "मुझे आशा है कि टेलीविजन प्रीमियर से अच्छा संदेश जाएगा और लोग इसे महसूस करेंगे." 'मुल्क' रविवार को एंड पिक्चर्स चैनल पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर होगा. (इनपुट IANS से भी)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें