The Archies Film New Poster: 3 स्टारकिड्स एक ही फिल्म से एक साथ डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म का नाम 'द आर्चीज' (The Archies) है, जिसका नया पोस्टर खुशी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्टर में जहां अगस्त्य नंदा के बगल में शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना पोज देती हुई दिखीं तो वहीं बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर डिफरेंट हेयर कलर किए हुए पोस्टर में नीचे बैठी नजर आईं. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर कर खुशी कपूर ने ऐलान कर दिया कि ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. हालांकि रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिफरेंट लुक में खुशी कपूर
इस पोस्टर में खुशी कपूर (Khushi Kapoor) काफी डिफरेंट लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बालों को शॉर्ट किया हुआ है और डिफरेंट हेयर कलर भी यूज किया. वहीं प्रिटेंड ओपन शर्ट पहने वो मुस्कुराते हुए दिखाई दीं. इस फिल्म को लेकर खुशी कपूर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं जिसकी वजह खुशी का बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करना है.


 



 


क्यूट लगीं सुहाना खान
जहां एक ओर खुशी कपूर इस पोस्टर में डिफरेंट लुक में नजर आई तो वहीं शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना लाइमलाइट खींचती दिखीं.सुहाना इसमें डार्क पर्पल कलर का फुल स्लीव टॉप पहने हुई हैं और उनके बगल में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) पोज देते हुए नजर आए. ये दोनों इस फोटो में इस वजह से भी ध्यान खींच रहे हैं क्योंकि कुछ वक्त से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.


 



 


खुशी कपूर ने शेयर किया पोस्टर
इस पोस्ट को खुशी कपूर  (Khushi Kapoor) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'मिलिए आर्चीज गैंग से...जल्द ही आ रहा है नेटफ्लिक्स पर.' खुशी ने जैसे ही इस फिल्म के पोस्टर को शेयर किया तो अंशुला कपूर और महीप कपूर ने हार्ट वाला आइकन शेयर किया. आपको बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ.