Video : कपिल के शो में सलमान खान और रणवीर सिंह हंस-हंसकर हुए लोटपोट, सामने आया प्रोमो
कपिल शर्मा `द कपिल शर्मा शो` का सेकेंड सीजन लेकर आ रहे हैं. इस सीजन का प्रोमो सोनी टीवी ने रिलीज किया.
नई दिल्ली : कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के बार फिर से लोगों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए हाजिर हैं. कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा' का सेकेंड सीजन लेकर आ रहे हैं. इस सीजन का एक प्रोमो सोनी टीवी ने रिलीज किया है. 20 सेकंड के इस वीडियो में सलमान खान और रणवीर सिंह जोर-जोर से हंसते नजर आ रहे हैं.
सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए इस प्रोमो के साथ कैप्शन दिया गया है, पूरे इंडिया को हंसाने आ रहा है #thekapilsharmashow. इस वीडियो में सलमान और रणवीर के अलावा सोहेल खान, सलीम खान और 'सिंबा' फिल्म की टीम नजर आ रही है. कपिल का शो इस वीकेंड से ऑनएयर हो सकता है.
Inside Photos : अमृतसर में कपिल शर्मा ने दी रिसेप्शन पार्टी, रॉयल लुक में गिन्नी के साथ आए नजर
बता दें कि कपिल ने 12-13 दिसंबर को अपनी मंगेतर गिन्नी चतरथ के साथ दो रीति-रिवाजों से शादी कर ली है. दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस 'के9' ने इस शादी का अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया, जिसे हजारों लोगों ने लाइव देखा. जालंधर में शादी रचाने के बाद कपिल ने अपने होम टॉउन अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी किया था.