नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' का दूसरा गाना आज (15 जनवरी) शाम 4 बजे रिलीज किया जाएगा. इससे पहले 9 जनवरी का फिल्म का पहला गाना 'विजयी भव' रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी भारत की आजादी की लड़ाई की है जो कि 1857 में लड़ी गई थी. रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. इस फिल्‍म का निर्देशन राधा कृष्ण जगरलमूडी ने किया है. देश की आजादी की लड़ाई में 'झांसी की रानी' का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कहते हैं उनकी आंखों से क्रांति और यलगार की आग बरसती नजर आती थी. देखिए फिल्म का पहला गाना-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
अब राज सिंहासन पर बैठी रानी लक्ष्मीबाई के वही तेवर कंगना रनौत की आंखों में नजर आ रहे हैं. यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी बिग बजट फिल्म हिंदी और तेलगु भाषा में 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी. हाल ही में Zee स्टूडियोज द्वारा फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे अच्छा खासा रेस्पांस मिला. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दमदार है. कंगना का ऐसा अवतार हमें पहले कभी देखने को नहीं मिला था. आप भी देखें वीडियो...



ट्रेलर की शुरुआत में महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में कहते हैं, 'भारत वर्ष अपनी महान सभ्यता, जहां मिट्टी भी सोना थी. जहां दिलों के दरवाजे हर मेहमान के लिए खुले थे. इन्हें दरवाजे से एक दिन घुस आए कुछ क्रूर, शैतानी इरादे. हिंसा और अत्याचार के सामने जब घायल हो रही थी हर आत्मा. तब इस मिट्टी के गर्भ से उठ खड़ी हुई मणिकर्णिका.' जब ट्रेलर इतना जोरदार था तो फिल्म कितना धमाकेदार होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं. 


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें