मुंबई: पंकज त्रिपाठी के लिए 2018 का साल अब तक का बेस्ट रहा है, उन्होंने नेशनल अवार्ड्स जीते हैं और बड़ी एवं छोटी दोनों स्क्रीनों पर अविश्वसनीय परफॉर्मेंस दी है. पिछले कई सालों से काम कर रहे इस अभिनेता को आखिरकार अब पिछले कुछ महीनों में एक ऐसी प्रतिभा के रूप में पहचाना जा रहा है जिनका अभिनय देखने से अब कोई चूकना नहीं रहना चाहता. लेकिन अब पंकज त्रिपाठी का एक नया अवतार सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंकज ने एक मैगजीन के लिए काफी ग्लैमरस अवतार में फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट में 'मिर्जापुर' के डॉन 'कालीनभैया' किसी सुपरस्टार से कम नजर नहीं आ रहे. पंकज ने हाल ही में स्त्री में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का स्क्रीन अवार्ड भी प्राप्त किया है. देखिए पंकज का नया अवतार...



अब इस अभिनेता ने अपने नए साल की शुरुआत पुरुषों की अग्रणी पत्रिका – ‘द मैन’ के कवर पृष्ठ पर अपनी उपस्थिति बनाकर की है. प्रभात शेट्टी द्वारा शूट किए गए इस कवर में पंकज ऐसे पोज में हैं जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं दिया. यह उनकी 2019 में देखने योग्य प्रतिभा होगी.



इस टैलेंट के पावरहाउस के पास 2019 में कुछ कमाल की फिल्में हैं, जिनमें सुशांत और जैकलीन के साथ धर्मा प्रोडक्शन्स की ''ड्राइव'', नेटफ्लिक्स के ''सेक्रेड गेम्स का सीजन 2'', अमेजन प्राइम के ''मिर्जापुर का सीजन 2'', सलमान खान फिल्म्स की सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित "कागज़" और कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के साथ दिनेश विजान की ''लुका छुपी'' प्रमुख हैं.



इस तरह हम कह सकते हैं कि जैसे 2018 में स्क्रीन पर साल भर पंकज का कब्जा रहा यह नया साल भी पंकज के लिए कई सारी खुशखबरियां लाने वाला रहेगा. 



हालांकि इन सभी तस्वीरों में पंकज ने अपने लुक्स के साथ कोई ज्यादा बदलान न करते हुए भी एक ग्लैमरस टच दिया है. उनका नए साल का आगाज करने का तरीका बता रहा है कि अब लगातार उनके फैंस ऐसे सरप्राइज पाते रहेंगे.


यहां क्लिक कर बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें