भाग्यश्री नहीं बल्कि ये हीरोइन होती `मैंने प्यार किया` की सुमन, सलमान खान से लंबे होने की वजह से हो गईं रिजेक्ट
मैंने प्यार किया फिल्म के वैसे तो कई किस्से सुने होंगे. लेकिन पता है सुमन के रोल के लिए भाग्यश्री नहीं बल्कि कोई था पहली पसंद. वो एक्ट्रेस जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर टीवी तक खूब काम किया है. मगर हाइट सलमान खान से ज्यादा होने के चलते रिजेक्ट हो गईं.
मैंने प्यार किया फिल्म के जरिए सलमान खान ने धूम मचा दी थी. इसी फिल्म से सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी हिट हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर सूरज बड़जात्या की फिल्म ने आग लगा दी थी. लेकिन एक अनसुना किस्सा अब मशहूर एक्ट्रेस उपासना सिंह ने सुनाया है. जो फिल्मों से लेकर टीवी तक खूब काम कर चुकी हैं. कपिल शर्मा शो की भी जान रहीं उपासना सिंह ने बताया कि उन्हें लंबा होने के चलते इस फिल्म से जेक्ट कर दिया गया था. चलिए बताते हैं आखिर क्या है किस्सा.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उपासना सिंह ने करियर को लेकर बातचीत की. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे सलमान खान से लंबा होने के चलते उन्हें मैंने प्यार किया फिल्म से बाहर कर दिया गया था. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो वह भी इस हिट फिल्म का हिस्सा होती.
फिल्म के लिए हो गई थीं सिलेक्ट
उपासना सिंह ने कहा, 'सूरज बड़जात्या ने फिल्म के बारे में और मेरे रोल के बारे में बताया था. उन्होंने तो मुझे सिलेक्ट भी कर लिया था. उसके बाद उन्होंने कहा था कि आप कल आना और मेरे पिता से मिल लेना. बाकी सब ठीक है. जब मैं अगले दिन उनके पिता से मिली तो उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया. वह बहुत स्वीट थे उन्होंने मुझे मुंह पर मना नहीं किया. लेकिन बाद में काम के लिए कॉल नहीं आया तो मैं समझ गई.'
फिर प्रोड्यूसर ने कर दिया रिजेक्ट
हालांकि बाद में उपासना सिंह ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ ऋतिक रोशन और करीना कपूर की फिल्म मैं प्यार की दीवानी में काम किया था. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सेट पर काम करते हुए एक बार राजकुमार बड़जात्या (प्रोड्यूसर) ने ये स्वीकार किया था कि वह पहले सुमन (भाग्यश्री वाला रोल) के लिए पहली पसंद थी.
फिर खुद ने बताया कारण
उपासना सिंह ने बताया, 'उस दिन सेट पर सब साथ थे. ऋतिक, करीना और अभिषेक सब. तब वह बोले कि मैंने प्यार क्या के लिए पता है पहली चॉइस कौन थी? उपासना थीं वो. सब ये सुनकर चौंक गए.' उपासना ने इसके बाद उनसे सवाल किया कि आखिर आपने तो मुझे फिल्म के लिए चुना ही नहीं था. तब वह बोले अगर मैं तुम्हें चुनता तो तुम भी भाग्यश्री की तरह फिल्में छोड़ देती.
उपासना सिंह होतीं सलमान खान की हीरोइन
इसके बाद उपासना सिंह ने बताया कि राजकुमार बड़जात्या ने उनसे कहा था कि वह सलमान खान से लंबी थीं. वह कोई ऐसी लड़की चाहते थे जो सलमान खान से हाइट में थोड़ी छोटी हो. बस इसलिए वो फिल्म उपासना सिंह को नहीं भाग्यश्री को मिल गई.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.