Advertisement
trendingPhotos2585160
photoDetails1hindi

सस्पेंस-थ्रिलर वाली फिल्मों पर भारी पड़ा टीवी शो, कितने भी बड़े तोपची क्यों न हो, नहीं लग पाएगी क्लाइमैक्स की भनक

अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखकर बोर हो गए हैं और कुछ कम समय अवधि वाला देखना है तो आप एक टीवी शो ट्राई कर सकते हैं. जिसने हाल में ही दस्तक दिया है. ये एक क्राइम थ्रिलर शो है जिसका डंका बजता है. चलिए बताते हैं कब और कहां इस शो को देख सकते हैं और कैसे ये फिल्मों को भी पछाड़ देता है.

 

सस्पेंस-थ्रिलर शो

1/6
सस्पेंस-थ्रिलर शो

ओटीटी पर जितनी कंटेंट की भरमार है उतनी ही ये दुविधा है कि इसमें से देखा क्या जाए. घंटों रिमोट घुमाते हुए बीत जाते हैं कि क्या देखें और क्या नहीं. अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर जॉनर को पसंद करते हैं तो आप एक टीवी शो ट्राई कर सकते हैं जो आसानी से ओटीटी पर भी देख सकते हैं और वो भी फ्री में. तो चलिए बताते हैं.

सीआईडी शो नया वाला

2/6
सीआईडी शो नया वाला

इस शो का नाम है 'सीआईडी'. जिसने 20 सालों तक जनता का दिल जीता है. अब नए अंदाज में टीवी और ओटीटी पर लौट आया है. जहां एसीपी प्रद्युम (शिवाजी साटम), अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव), दया (दयानंद शेट्टी से लेकर नरेंद्र गुप्ता जैसे स्टार्स हैं.

CID का नया सीजन का पहला एपिसोड

3/6
CID का नया सीजन का पहला एपिसोड

CID का नया सीजन टीवी पर लौट आया है. पहला एपिसोड 52 मिनट का था जो कि 21 दिसंबर 2024 को प्रीमियर हुआ. अब तक चार एपिसोड आए हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने 60 एपिसोड बनाने का तय किया है. शुरुआती एपिसोड दया और अभिजीत के इर्द-गिर्द थे.

कैसा है CID 2

4/6
कैसा है CID 2

CID सीजन 2 की बात करें तो इस बार मेकर्स ने ग्रैंड तरीके से इसे लॉन्च किया है. ड्रोन हमले, एयरप्लेन हमले से लेकर एआई के यूज का इस्तेमाल दिखाया गया है. कहानी में भी सस्पेंस-थ्रिलर का तड़का जोड़ा गया है. रही बात एक्टिंग को तो कोर टीम कहीं भी कसर नहीं छोड़ता है. अमूमन हर एपिसोड 50 मिनट के करीब है. ये समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता है. बस थोड़ा कैमरा वर्क पर काम किया जा सकता है. 

CID शो का इतिहास

5/6
CID शो का इतिहास

CID शो का अपना इतिहास रखा है. 21 साल CID सक्सेसफुल चला और फिर 27 अक्टूबर 2018 को इसका आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट हुआ. इसे तेलुगू, तमिल से लेकर बंगाली समेत कई भाषाओं में डब भी किया गया. पहले बड़े बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं, पाकिस्तान, फ्रांस से लेकर उज्बेकिस्तान जैसे देशों में भी इसका प्रसारण हो चुका है. 

कब और कैसे देखें नया सीआईडी

6/6
कब और कैसे देखें नया सीआईडी

अगर अब नया सीजन देखना है तो हर शनिवार-रविवार रात 10 बजे सोनी चैनल पर देख सकते हैं. अगर टीवी पर मिस हो जाए तो सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फ्री में देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़