Tiger 3 Release Date: सलमान खान (Salman Khan) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के बीच पैचअप की खबरें पिछले कुछ समय से वायरल हो रही थीं. इसकी वजह थी अरिजीत का सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्पॉट होना और इन खबरों पर अब खुद सलमान खान (Salman Khan) ने ही मुहर लगा दी है. सलमान और अरिजीत के बीच सालों पुराने विवाद का अंत हो गया है और दोनों के बीच हो गया है पैचअप. अरिजीत ने बाकायदा टाइगर 3 (Tiger 3) में सलमान के लिए आवाज भी दी है. सलमान पर फिल्माए इस गाने को जल्द ही रिलीज किया जाएगा जिसकी पहली झलक खुद एक्टर ने शेयर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर गाने की एक तस्वीर शेयर की है जिसमे सलमान और कैटरीना नजर आ रहे हैं वो भी पूरे स्वैग में. इस गाने का टाइटल है लेके प्रभू का नाम जिसे आवाज दी है अरिजीत सिंह ने. इस पोस्ट के कैप्शन में सलमान ने लिखा- ‘पहले गाने की पहली झलक. हैशटैग लेके प्रभू का नाम, ओ हां ये अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए.’ इसी के साथ सलमान ने ये भी बताया कि इसे 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. 



वैसे आपको बता दें कि सलमान और अरिजीत के बीच विवाद सालों पहले एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान हुआ था. कहा जाता है कि इसके बाद नाराज होकर उन्होंने अपनी फिल्म के एक गाने से अरिजीत को हटवा दिया था. लेकिन अब दोनों ने पैचअप कर लिया है. 


12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की टाइगर 3 इस बार 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है यानि दीवाली पर भाईजान ने धमाका करने का मन बना लिया है. ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो फैंस और दर्शकों को काफी पसंद आया है. ऐसे में अब फिल्म का इंतजार और भी बढ़ गया है. लेकिन काउंटडाउन जारी है और दीवाली पर टाइगर और जोया अपने चाहनेवालों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.