Salman Khan Movie Tiger 3: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर एक्शन और सस्पेंस-थ्रिलर का गजब मिक्सचर लेकर सिनेमाघरों में दिवाली पर आ रहे हैं. दिवाली से ज्यादा पटाखे सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म में फूटते दिखाई देने वाले हैं. जी हां...सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का ट्रेलर सोशल मीडिया पर  रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में सलमान के साथ-साथ कैटरीना (Katrina Kaif) का धांसू एक्शन देखने को मिल रहा है. और सबसे ज्यादा दिलचस्प टाइगर 3 के विलेन यानी इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की एंट्री है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दमदार है टाइगर 3 की कहानी


टाइगर 3 (Tiger 3 Trailer) के ट्रेलर से अगर सलमान खान की फिल्म कहानी को समझा जाए तो इस बार अविनाश सिंह का मिशन रॉ का नहीं बल्कि पर्सनल होने वाला है. ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला बात करती दिखाई देती हैं जो कहती हैं देश के अमन और दुश्मनों में सिर्फ एक आदमी का फासला है. फिर सलमान दीवार तोड़ एक्शन करते हुए एंट्री लेते हैं और खूब छतों पर बाइक दौड़ाते और उछालते हैं. खूब सारे एक्शन के बाद कैटरीना कैफ के साथ सलमान (Salman Khan Katrina Kaif) रोमांस करते दिखते हैं. बैकग्राउंड में अब आवाज आती है इमरान हाशमी की जो कहते हैं- हर बंदे की लाइफ की सबसे कीमती चीज परिवार होता है. टाइगर 3 की कहानी बस यहीं से शुरू होती है. 



पर्सनल है इस बार मामला!


इमरान हाशमी (Emraan Hashmi Movie) की एंट्री के साथ ही मामला परत दर परत खुलता है और समझ आता है कि इमरान हाशमी अपनी फैमिली छिनने का बदला लेने के लिए आए हैं. अब असल कहानी क्या होगी ये तो 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में ही खुलेगी. बता दें, टाइगर 3 (Tiger 3 Release Date) में सलमान के साथ कैटरीना, इमरान हाशमी लीड रोल में होने वाले हैं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान शाहरुख खान का कैमियो होगा. जो फिल्म की मेन हाइलाइट होगा.