नई दिल्ली: Americans are Angry: अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस के बॉर्बन स्ट्रीट पर भीड़ एक शख्स ने पिकअप ट्रक को भीड़ के ऊपर चढ़ा दिया. फिर वहां मौजूद लोगों पर फायरिंग भी की. इस हमले में 15 लोगों की जान जा चुकी, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. हमलावर अमेरिका से ही है, जिसका नाम शम्सुद दीन जब्बार बताया जा रहा है. FBI को हमलावर का ISIS से लिंक भी मिला है. अमेरिका में हर कुछ महीनों में ऐसी वारदात देखने को मिलती हैं, जब गुस्साया शख्स लोगों को मारने के लिए उतारू हो जाता है.
घर से निकलने में लगता है डर
अमेरिका की व्यस्क आबादी का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है, जो मास शूटिंग की घटनाओं से तनाव में है. अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के सर्वे में सामने आया कि एक-तिहाई व्यस्क गोलीबारी जैसी घटनाओं के कारण खुद को कुछ स्थानों या कार्यक्रमों में जाने से रोकते हैं. तीन चौथाई से अधिक यानी करीब 79% वयस्कों का कहना है कि गोलीबारी की संभावना के कारण वे सार्वजनिक स्थानों पर तनाव का अनुभव करते हैं.
रिपोर्ट: पैसों की दिक्कत बना रही लोगों को गुस्सैल
CBS न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी से ठीक पहले हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार, 84% लोग सोचते हैं कि अमेरिकी की यह पीढ़ी, पिछली पीढ़ी की तुलना में अधिक क्रोधित है. लोगों का गुस्से में होने का पहला कारण पैसा है. 32% लोगों ने बताया कि देश में जीवनयापन की लागत लगातार बढ़ रही है. अमीर और अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.
रिपोर्ट: राजनीतिक घटनाओं से लोग गुस्से में
मैककार्टनी इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी के एक सर्वे के मुताबिक, दस में से नौ अमेरिकी हालिया समाचार घटना या अमेरिकी राजनीति के कारण गुस्से में हैं. 11 से 17 जनवरी, 2024 तक 997 अमेरिकी वयस्कों पर यह सर्वे हुआ. ज्यादातर अमेरिकियों ने यही कहा कि उन्हें हाल की राजनीतिक घटनाओं के कारण गुस्सा आता है.
अमेरिका में बढ़ता गन कल्चर
अमेरिका में बढ़ता गन कल्चर भी परेशानी बनता जा रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें यो अमेरिका में बंदूक खरीदने के लिए ज्यादा नियमों का पालन नहीं करना पड़ता. एक घंटे के भीतर यहां बंदूक खरीदी जा सकती है. अमेरिका में बंदूक खरीदने के लिए दूसरे देशों की तरह स्ट नहीं देना होता.
ये भी पढ़ें- भारत-पाक एक दूसरे को क्यों बताते हैं अपने परमाणु हथियारों का ठिकाना? 34 साल पुरानी परंपरा का जानें इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.