Bollywood Actress :`टोटे-टोटे हो गया दिल...` वाली हसीना का आज का ग्लैमरस अंदाज देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, फोटोज वायरल
Shweta Shetty Songs: 90 के दशक में `टोटे-टोटे हो गया` गाने से पॉपुलर हुईं श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty) एक जमाने में बॉलीवुड की पॉप दीवा कहलाती थीं. आज वही पॉप दीवा बेहद सिजलिंग अवतार में नेटीजन्स पर कहर बरपा रही हैं!
Shweta Shetty Tote-Tote Ho Gya Dil: बॉलीवुड में 90 के दशक में 'टोटे-टोटे हो गया दिल', 'रुक्मणी-रुक्मणी', 'छत के ऊपर', 'मैं दीवाना मैं मस्तानी' गानों से सिंगर और एक्ट्रेस श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty) ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty Songs) को एक समय पर बॉलीवुड की पॉप दीवा के तौर पर जाना जाता था. अपनी आवाज का जादू फैलाने वालीं श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty Movies) फिर अचानक ही बॉलीवुड और सिंगिंग से दूर हो गई थीं. लेकिन एक बार फिर हसीना ने वापसी की है और क्या कमाल की वापसी की है, यह श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty Photos) की लेटेस्ट फोटोज देखने के बाद ही फैसला करें!
श्वेता शेट्टी का बदला अंदाज...!
श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty Video) सालों बाद फिर बॉलीवुड में वापस आ गई हैं. श्वेता शेट्टी ने करीब 20 साल बाद साल 2021 में म्यूजिक वीडियो 'जलने में है मजा' से वापसी की है. वापसी के बाद श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty New Song) का बदला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रही है. श्वेता बेहद ग्लैमरस और बिंदास हो गई हैं. श्वेता हाल में अपनी बोल्ड और सिजलिंग फोटोज को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई थीं. श्वेता (Shweta Shetty Instagram) वायरल फोटोज में समंदर किनारे बिकिनी पहनकर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं.
क्यों छोड़ा था बॉलीवुड?
एक समय पर एआर रहमान (A.R Rehman) जैसे सिंगर्स के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty Films) ने जब 20 साल बाद वापसी की उसी दौरान बताया था कि वह बॉलीवुड से क्यों दूर हुई थीं. दरअसल, श्वेता शेट्टी (Shweta Shetty Husband) ने एक जर्मन शख्स से शादी कर ली थी.
शादी के बाद वह सबकुछ छोड़छाड़ कर विदेश में सेटेल हो गई थीं. लेकिन उनका पति से तलाक हो गया जिसके बाद श्वेता शेट्टी ने बॉलीवुड की तरफ वापसी कर ली है. हाल में श्वेता म्यूजिक और एक्टिंग किसी लाइन में एक्टिव नहीं हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे