Qala Movie Actress Tripti Dimri: फिल्म 'कला' से पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) रातों-रात हसीन अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. 'कला फिल्म' (Qala Film) में तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri New Movie) के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. एक कलात्मक ढंग से बनी कहानी के अंधेरों में रोशनी की तरह तृप्ति (Triptii Dimri Movies) नजर आती हैं. अपनी अदाकारी से दिल जीत लेने वाली तृप्ति डिमरी की यह पहली फिल्म नहीं है, वह इससे पहले कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर कौन हैं तृप्ति डिमरी?


तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं. मुंबई में आकर तृप्ति ने धर्मा एजेंसी ज्वाइन की थी और इसके बाद ही उनके करियर को बूस्ट मिला.  


रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस


तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri Instagram) को कला फिल्म में देखने के बाद अगर आप उनकी अदाकारी पर फिदा हो चुके हैं तो बता दें रील लाइफ से ज्यादा वह रियल लाइफ में खूबसूरत हैं. वह अपनी सिजलिंग लुक्स से दिल जीत लेती हैं. तृप्ति (Triptii Dimri Photos) ने बेहद कम समय में सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस की नई फोटोज और वीडियो पर नेटीजन्स जमकर रिएक्शन्स देते हैं. 



तृप्ति डिमरी का वर्कफ्रंट


तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri Movies) ने 'पोस्टर बॉयज', 'लैला मजनू' समेत कई फिल्मों में काम किया है लेकिन बतौर मेन लीड वह थ्रिलर वेब सीरीज 'बुलबुल' में नजर आई थीं. तृप्ति की यह सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी. बुलबुल (Triptii Dimri Bulbul) के बाद तृप्ति अब 'कला' में दिखाई दी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri Upcoming Movie) अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देंगी. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं