रामसे ब्रदर्स की जिन हॉरर फिल्मों को देख अटक जाती थी सांसें, `तुम्बाड` एक्टर सोहम शाह ने खरीदे राइट्स, डर का मिलेगा डबल डोज
80 के दशक में बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों से डराने वाले रामसे ब्रदर्स की फिल्में एक बार फिर से देखने को मिलेंगी. इन फिल्मों के राइट्स सोहम शाह ने खरीद लिए हैं.
Ramsay Brother Horror Films: 80 के दशक में हॉरर फिल्मों के बाप कहे जाने वाले रामसे ब्रदर्स की कई फिल्मों ने ऐसी डरावनी फिल्में बनाई थी जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं. ये फिल्मे हैं- 'वीराना', 'पुरानी हवेली' और 'पुराना मंदिर'. इन फिल्मों ने इस उस वक्त ऐसी तबाही मचाई थी कि हर कोई फिल्म को देखकर खौफ के साए में जीता था. लेकिन अब इन खौफनाक फिल्मों के राइट्स को तुम्बाड फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह ने खरीद लिया है.
नए अंदाज में बनाएंगे ये पुरानी फिल्में
इन फिल्मों के राइट्स खरीदने के बाद फिल्म निर्माता और एक्टर सोहम शाह ने कहा कि इन फिल्मों में हॉरर का जो आतंक दिखाया गया है उसके साथ आप बहुत कुछ कर सकते हैं. एक्टर ने कहा- 'मैंने उनकी फिल्मों के राइट्स खरीद लिए हैं. मुझे हमेशा लगता है कि इस शैली के साथ बहुत कुछ किया जा सकता है. एक व्यवसाय के रूप में ये समझ में आता है.'
लोग ऐसी फिल्में नहीं देखना चाहते
सोहम ने आगे कहा- 'आजकल जो फिल्में बन रही हैं वो कॉमेडी हॉरर फिल्में हैं. एक लेखक के रूप में आप शुद्ध हॉरर फिल्मों के साथ जो चाहें कर सकते हैं. लोग प्रिडेक्टेड कहानी नहीं देखना चाहते हैं. हॉरर के साथ आप बहुत कुछ कर सकते हैं. एक बहुत बड़ा एरिया हैं जहां पर लोग हॉरर फिल्में देखना चाहते हैं.'
4 घंटे की पूछताछ में अल्लू अर्जुन से पुलिस ने दागे तीखे सवाल, कुछ के दिए जवाब; कुछ पर रहे एकदम चुप
'तुम्बाड 2' की दी हिंट
वहीं, कई सालों की अटकलों के बाद, सोहम शाह का लेटेस्ट पोस्ट तुम्बाड 2 का हिंट दे रहा है. सोशल मीडिया पर सोहम ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे स्क्रिप्ट सेशन में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'हां, तुम्बाड पे ही काम कर रहा हूं.' इस पोस्ट के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई लेवल पर है.
2018 में आई थी फिल्म
2018 में रिलीज हुई 'तुम्बाड' को बेहतरीन कहानी, दिलचस्प सिनेमैटिक विजुअल्स और लालच व मिथकों की गहराई से की गई पड़ताल के लिए खूब सराहा गया था. फिल्म के अचानक बने कल्ट फॉलोइंग और इसकी महत्वाकांक्षी कहानी ने दर्शकों को और अधिक देखने की चाह में छोड़ दिया था, जिससे बाद इसका सीक्वेल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.