TV एक्टर Shaheer Sheikh ने की गर्लफ्रेंड रुचिका से कोर्ट मैरिज, हुए जम्मू रवाना
शाहिर शेख (Shaheer Sheikh) की सगाई की खबरें कुछ ही दिनों पहले सामने आई थीं. अब एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है. वे अपने घर के लिए भी रवाना हो गए हैं.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री का मशहूर नाम और मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहे जाने वाले शाहिर शेख (Shaheer Sheikh) अब बैचलर नहीं रहे. उन्होंने शादी कर ली है. बीते दिनों ही उन्होंने रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) को डेट करने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल मुंबई में कोर्ट मैरिज की है.
अगले साल जून में दोनों पारंपरिक अंदाज में शादी करेंगे. बता दें, कोर्ट मैरिज के ठीक बाद न्यूली वेड कपल जम्मू के लिए निकल पड़ा है. शाहिर शेख (Shaheer Sheikh) जम्मू के रहने वाले हैं. शाहिर (Shaheer Sheikh) ने शादी के बाद कहा कि उन्हें उनकी सच्ची साथी मिल गई है. वे रूचिका के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं.
शाहिर ने पोस्ट की फोटो
शाहिर शेख (Shaheer Sheikh) ने कुछ दिनों पहले एक इंस्टा पोस्ट किया था. इस पोस्ट में शेयर की गई फोटो में शाहीर ने रूचिका का हाथ थामा हुआ था. फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आगे के जीवन के लिए उत्सहित हूं. फोटो में रूचिका रिंग पहने नजर आ रही हैं. कई सेलेब्स इस पोस्ट पर लगातार बधाइयां दे रहे हैं. इससे लोग अंदाजा लगा रहे थे कि शायद दोनों ने सगाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: पहले किया प्यार का इजहार, फिर Shaheer Sheikh ने थामा इस लड़की का हाथ
जानें कौन हैं रूचिका
वहीं रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) की बात करें तो वे एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर और कार्यकारी उपाध्यक्ष भी हैं. निर्माता के रूप में रुचिका ने करीना कपूर खान, सोनम कपूर अभिनीत फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' और 'लैला मजनू' सहित कई फिल्मों में काम किया है.
इन फिल्मों में कर चूकी हैं काम
इसके अलावा रुचिका (Ruchikaa Kapoor) ने कंगना रनौत, राजकुमार राव स्टारर 'मेंटल है क्या', 'जबरिया जोड़ी', 'डॉली किट्टी' और 'वो चमके सितार', और 'ड्रीम गर्ल' में भी काम किया है.
VIDEO