नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म उड़ता पंजाब के ऑनलाइन लीक होने की बात कही जा रही है। बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कई दिनों से सेंसर बोर्ड से विवाद के चलते सुर्खियों में रहने वाली अभिषेक चौबे की फिल्म उड़ता पंजाब रिलीज से दो दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है।  गौरतलब है कि फिल्म को 17 जून को रिलीज होना है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म को लेकर निर्माताओं का केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के साथ विवाद चल रहा था। बॉम्हे हाई कोर्ट ने ने फिल्म में पेशाब करने के एक दृश्य हटाने और संशोधित घोषणा दिखाने का आदेश के साथ रिलीज करने का आदेश दिया था। सीबीएफसी की समीक्षा समिति के छह जून के आदेश को खारिज और दरकिनार किया जाता है जिसमें फिल्म में कुल 13 बदलाव करने के निर्देश दिए गए थे।’