Haryana News: IMT रोजकामेव में 9 महीने से धरने पर बैठे किसान हुए, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के बयान पर भड़के अन्नदाता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2575688

Haryana News: IMT रोजकामेव में 9 महीने से धरने पर बैठे किसान हुए, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के बयान पर भड़के अन्नदाता

नूंह के आईएमटी रोजकामेव में धरने पर बैठे किसानों को लेकर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के बयान के बाद किसानों में भारी आक्रोश जब तक मुआवजा राशि नहीं मिलती तब तक धरने पर किसान बैठे रहेंगे. रोजकामेव आईएमटी में 9 गांव की तकरीबन 1600 एकड़ भूमि में विकसित हो रही आईएमटी

Haryana News: IMT रोजकामेव में 9 महीने से धरने पर बैठे किसान हुए, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के बयान पर भड़के अन्नदाता

Nuh News: नूंह के आईएमटी रोजकामेव में धरने पर बैठे किसानों को लेकर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के बयान के बाद किसानों में भारी आक्रोश जब तक मुआवजा राशि नहीं मिलती तब तक धरने पर किसान बैठे रहेंगे.

रोजकामेव आईएमटी में 9 गांव की तकरीबन 1600 एकड़ भूमि में विकसित हो रही आईएमटी की जमीन का उचित मुआवजा की मांग को लेकर पिछले 10 महीने से किसान धरने पर बैठे हुए है. कल ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने धरने पर बैठे किसानों को लेकर जिला प्रशासन को आदेश दिया था कि वह धरनास्थल को जल से जल्द खाली कराए. जिसको लेकर आज धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में किसान और महिलाएं, बच्चे इकट्ठा हुए और उन्होंने एक सुर में कहा कि जब तक किसानों की बकाया मुआवजे की राशि नहीं मिल जाती तब तक किसान इसी तरह धरना स्थल पर बैठे रहेंगे.

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में इस बार किसानों का धरना चल रहा है. वहीं धरना पर इकट्ठा हुए किसानों ने कहा कि जिस तरह मंत्री राव नरवीर सिंह ने धरना स्थल से किसानों को हटाने का जो बयान ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में दिया है. उस बयान से किसानों में भारी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि शायद मंत्री सत्ता के नशा में हैं, इसीलिए इस तरह का बयान उन्होंने दिया है या फिर उन्हें इस बात का पता नहीं की किसानों को अब तक कितना मुआवजा सरकार की तरफ से दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: नोएडा में लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार, शादी करने के बाद गहने लेकर दुल्हन फरार

किसानों ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि अगर किसानों को धरना स्थल से हटाए गया तो इसका अंजाम अलग देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कल के मंत्री के बयान के बारे में भारतीय किसान यूनियन को जानकारी दे दी गई है. अगर धरनास्थल से किसानों को हटाया गया तो एक आवाज पर हजारों की संख्या में धरनास्थल पर किसान इकट्ठा हो जाएंगे और जो लड़ाई होगी. वह फिर आर पार की ही लड़ाई होगी. 

INPUT: ANIL MOHANIA

Trending news