Janhvi Kapoor Ulajh Movie: जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'उलझ' का टीजर सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है. 'उलझ' में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) एक IFS ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर उलझ की कहानी एक यंग डिप्लोमेट की है, जो अपने देश के साथ-साथ अपने खिलाफ हो रही साजिश को रोकने की कोशिश करती है. 'उलझ' के टीजर में जाह्नवी कपूर का अवतार खूब दिलचस्प दिखाई दे रहा है, तो वहीं गुलशन दैवेया की आवाज ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट चार गुणा बढ़ा दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उलझ का टीजर हुआ वायरल


'उलझ' (Ulajh) के टीजर वीडियो के शुरुआत में जाह्नवी कपूर के किरदार सुहाना का इंट्रोडक्शन गुलशन दैवेया की आवाज में होता है. गुलशन दैवेया (Gulshan Devaiah) की बैकग्राउंड में आवाज आती है जो सुहाना यानी जाह्नवी से पूछते हैं-'आपको क्या लगता है आपने जो भी किया वतन के लिए किया...' फिर जाह्नवी कपूर कई डिप्लोमैट्स की मीटिंग में शामिल होतीं और कुछ डॉक्यूमेंट्स के चोरी-छिपे फोटो लेती नजर आती हैं. वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है- 'गद्दारी, वफादारी ये सब अल्फाज हैं सुहाना जिनमें सिर्फ हम जैसे लोग उलझते हैं...' खूब सारे सस्पेंस और सवालों को छोड़ते हुए उलझ के टीजर के आखिरी में जाह्नवी कपूर का डॉयलॉग आता है- 'गद्दारी की कीमत सिर्फ जान से चुकाई जा सकती है, जान देके या जान लेके.' फिर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Movies) का एक्शन अवतार भी देखने को मिलता है.  



अब तृप्ति डिमरी की राजकुमार राव के साथ जमेगी जोड़ी, नई फिल्म हुई अनाउंस


5 जुलाई को सिनेमाघर में दस्तक देगी उलझ


सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर 'उलझ' का टीजर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. 'उलझ' में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Ulajh) के साथ गुलशन दैवेया, रोशन मैथ्यू लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में राजेश, सचिन खेडकर, राजेंद्र गुप्ता, जीतेंद्र जोशी समेत कई एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आएंगे. बता दें, जाह्नवी कपूर स्टारर 'उलझ' के टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म के सिनेमाघरों में आने की तारीख भी ऑफिशियली अनाउंस कर दी है. फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 


बिखरे बाल, बड़ी-बड़ी आंखें और अजीब से कपड़े....'कुबेर' के पोस्टर में पहचाने नहीं जा रहे धनुष 


Amitabh Bachchan को 'लता दीनानाथ मंगेशकर' अवॉर्ड, 24 अप्रैल को इस एक्टर को भी मिलेगा विशेष सम्मान