Urvashi Rautela Miss Universe India: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का जन्म 25 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था. बेहद ही कम उम्र में मॉडलिंग और एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाने वालीं उर्वशी रौतेला आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने से पहले एक्ट्रेस मॉडलिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं. जी हां...उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में दो बार जीत हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो बार जीतीं मिस यूनिवर्स इंडिया!


उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Miss Universe India) एक नहीं बल्कि दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकी हैं. सबसे पहले मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज उर्वशी रौतेला ने साल 2012 में जीता था, लेकिन उनका नाम विवादों में आ गया और उन्हें ताज लौटाने के लिए कहा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतने के लिए बहुत छोटी थीं. फिर उर्वशी ने साल 2015 में मिस यूनिवर्स इंडिया में फिर से हिस्सा लिया और जीत हासिल की थी.   



कभी IAS बनना चाहती थीं उर्वशी रौतेला!


उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं. लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं. उर्वशी ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. पहले एक्ट्रेस इंजीनियरिंग करना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने IIT एंट्रेस एग्जाम JEE की तैयारी भी की थी. लेकिन उर्वशी की किस्मत कुछ और चाहती थी, ऐसे में उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में हिस्सा ले लिया और फिर तो उनकी पूरी लाइफ ही बदल गई. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था- 'अगर वह एक्ट्रेस नहीं बनतीं तो वह आज एयरोनॉटिकल इंजीनियर या IAS ऑफिसर होतीं.'