60 बॉडीगार्ड, 4 लेयर की सुरक्षा और 'सिकंदर' की शूटिंग.... 'वीकेंड का वार' छोड़कर हैदराबाद पहुंचे सलमान खान
Advertisement
trendingNow12507659

60 बॉडीगार्ड, 4 लेयर की सुरक्षा और 'सिकंदर' की शूटिंग.... 'वीकेंड का वार' छोड़कर हैदराबाद पहुंचे सलमान खान

हैदराबाद में सलमान खान की फिल्म की शूटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वह चार लेयर सुरक्षा और भारी भरकम पहरेदार के साथ शूटिंग करने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं. चलिए बताते हैं डिटेल.

 

सलमान खान

बिग बॉस 18 के इस हफ्ते वीकेंड के वार से सलमान खान गायब रहे. वजह थी वह अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली धमकियों के मद्देनजर हैदराबाद के एक होटल में उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, क्योंकि सलमान को ‘वाई प्लस’ कैगटरी की सुरक्षा मिली हुई है. खबरों के मुताबिक, सलमान के साथ सरकार के अलावा उनके खुद के सुरक्षाकर्मी भी थे. इसमें 50-60 सुरक्षाकर्मियों और एनएसजी कमांडो की 4-स्तरीय सुरक्षा शामिल है.

फिर मिली धमकी
अधिकारियों ने शुक्रवार को मुंबई में बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान के नाम अब एक और धमकी भरा संदेश आया है. धमकी भरा संदेश बृहस्पतिवार रात मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर भेजा गया था. मालूम हो, ये पिछले 15 दिन के भीतर चौथी धमकी थी.
 
5 करोड़ की मांग
संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सलमान को जान से मारने की धमकी दी और पांच करोड़ रुपये की मांग की. एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने “मैं सिकंदर हूं...” गाने के गीतकार को भी धमकी दी.

सिकंदर में रश्मिका
यातायात विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ‘सिकंदर’ में ‘पुष्पा : द राइज’ फेम अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

इनपुट: एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news