एक बार फराह खान ने हैप्पी न्यू ईयर फिल्म को लेकर किस्सा सुनाया. तब उन्होंने खुलासा किया था कि एक प्रोड्यूसर अपने बेटे को लॉन्च करवाने के लिए उनके पास एक प्रस्ताव लेकर आया. वह उन्हें दस करोड़ रुपये देकर बेटे की कास्टिंग करवाना चाहता था.
Trending Photos
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं तो कई हिट गाने भी. उनके डांस स्टेप्स का जलवा सालों बाद भी कोई भूल नहीं सकता है. मगर एक बार उन्होंने खुलासा किया कि था एक निर्माता ने उन्हें अपने बेटे को लॉन्च करने का ऑफर दिया था. वह उन्हें 'हैप्पी न्यू ईयर' में अपने बेटे को कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये देने को तैयार था. मगर डायरेक्टर इस प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया था. चलिए बताते हैं ये किस्सा.
कॉमेडियन और लेखक जाकिर खान के साथ पिछले इंटरव्यू में फराह ने उस घटना को याद किया था, जब उन्होंने निर्माता के बेटे की बजाय नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे विवान शाह को कास्ट करने का फैसला किया था.
खुद फराह खान ने बताया किस्सा
उन्होंने बताया, 'आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन हैप्पी न्यू ईयर के दौरान एक निर्माता ने मुझे अपने बेटे को कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. 'झांसी की रानी' होने के नाते मैंने कहा, 'मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी.' मैं फिल्म के साथ अन्याय नहीं करूंगी. क्या होगा अगर शाहरुख को पता चले कि मैंने उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं? कभी नहीं, मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैंने विवान शाह को कास्ट किया क्योंकि मुझे लगा कि वह किरदार और फिल्म के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं.'
फराह की आखिरी फिल्म
फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, विवान शाह और बोमन ईरानी ने एक्टिंग की थी. वह एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी. यह फिल्म बतौर निर्देशक फराह की अब तक की आखिरी फिल्म है.
करियर की चार फिल्में
फराह खान ने अपने करियर में चार फिल्में निर्देशित की हैं, जिनमें से तीन, "मैं हूं ना", "ओम शांति ओम" और "हैप्पी न्यू ईयर" में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. तीनों ही फिल्म फराह और शाहरुख दोनों के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हैं.
'मेरा पूरा परिवार शोक में है....', कंगना रनौत की नानी का निधन, 100 साल थी उम्र
सिकंदर में फराह खान
इस बीच, फराह खान, सलमान खान के साथ मिलकर एक्टर की आगामी फिल्म 'सिकंदर' के लिए एक हाई-एनर्जी ट्रैक तैयार कर रही हैं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.