साइबर क्राइम के खिलाफ `घुसपैठिया` की बड़ी पहल, स्टारकास्ट का Video वायरल
Urvashi Rautela की फिल्म `घुसपैठिया` का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस दौरान फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ी पहल की शुरुआत की है. जिसके तरह उन्होंने साइबर क्राइम का शिकार लोगों को अपने एक्सपीरियंस शेयर करने की बात कही.
Urvashi Rautela Film Ghuspaithiya: उर्वशी रौतेला के MMS कांड के बाद उनकी फिल्म 'घुसपैठिया' लगातार लाइमलाइट में छाई हुई है. इस फिल्म का निर्देशन सुसि गणेशन ने किया है जिसमें विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में हैं. ये फिल्म साइबर क्राइम पर बेस्ड हैं. लिहाजा, फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ी पहल की है. जिसके तहत फिल्म के सभी सितारे लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर किसी ने साइबर धमकियों का सामना किया है या इसका कोई भी एक्सपीरियंस है तो वो उसे शेयर करें. जिससे कि लोगों के बीच जागरूकता फैले.
मेकर्स की बड़ी पहल
इस पहल के तहत फिल्म के निर्माता ने #MyGhuspaithiyaStory हैशटैग का इस्तेमाल कर 'घुसपैठिया' इनीशिएटिव शुरू किया है. जो अपना एक्सपीरियंस बताएगा उसे पहले 51 हजार से सम्मानित किया जा रहा था. लेकिन अब इस रकम को बढ़ाकर 1 लाख कर दी है. इस इनीशिएटिव का मेन मोटिव लोगों के साथ लोगों की साइबर क्राइम से जुड़ी कहानियां शेयर करना है. इसके साथ ही दूसरों को साइबर धमकियों के खतरों के बारे में एजुकेट करना और उन्हें सेफ और शांतिपूर्ण समाज में योगदान देना है.
कितना सेफ है आपका फोन पर बात करना? फोन टैपिंग क्राइम पर बेस्ड है सुसी गणेशन की 'घुसपैठिया'
शेयर किया एक्सपीरियंस
'घुसपैठिया' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च मुंबई में किया गया. इस दौरान फिल्म के मेकर्स, स्टारकास्ट के अलावा साइबर हैकिंग, फोन टैपिंग से जुड़े लोग मौजूद थे. इसी दौरान इन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा- "मैं एक साइबर क्राइम को झेल चुका हूं. मेरा फोन हैक किया गया था, और मेरी तस्वीरों को नया, अश्लील चित्र बनाने के लिए बदल दिया गया था. हैकर ने फिर मुझे मीटिंग्स और यौन गतिविधियों की मांगों के साथ धमकी दी थी. मुझे ऐसा लगा कि मेरी दुनिया खत्म हो गई है, यह नहीं जानने के कारण कि ऐसा जाल में फंस जाने के बाद क्या करना है.'
'मैं डरी हुई और चौंकी हुई थी कि मेरे परिवार और अन्य लोग क्या सोचेंगे. हर दिन, मुझे विभिन्न नंबरों से कॉल आती थीं, जो यौन सेवाओं की मांग करती थीं और अगर मैंने सहयोग नहीं किया तो बदलें हुए चित्रों को ऑनलाइन लीक करने की धमकी देती थीं. उनके पास मेरी क्रेडिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण बैंकिंग जानकारी भी थी. डर के बावजूद, मैंने हिम्मत जुटाई और उनकी मांगों के सामने झुकी नहीं. भयानक बुरे सपने में फंसी हुई थी. लेकिन निकिल (जेतवा) सर का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इस गड़बड़ से बाहर निकालने में मदद की.' आपको बता दें, 'घुसपैठिया' फिल्म 9 अगस्त को थियेटर में रिलीज हो रही है.