अली अब्बास जफर के बाद वासु भगनानी ने Netflix पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप! ओटीटी प्लेटफार्म का आया रिएक्शन
Vasu Bhagnani: इसी साल रिलीज हुई फिल्म `बड़े मियां छोटे मियां` को लेकर डायरेक्टर अली अब्बास जफर और वाशु भगनानी-जैकी भगनानी के बीच विवाद चल रहा है. इस बीच वाशु और जैकी ने अली के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. साथ ही अब वाशु ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हेराफेरी का आरोप लगाया है.
Vasu Bhagnani Accused Netflix Of Fraud: इस साल अप्रैल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं. अब इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर अली अब्बास जफर और प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी के बीच विवाद चल रहा है. वाशु और जैकी ने कुछ दिनों पहले अली के खिलाफ 7.30 करोड़ की धोड़ाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्द कराई थी.
ये विवाद वाशु भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्मों में काम करने वालों को बकाया पैसे ना मिलने को लेकर है. अब इसमें एक नया ट्विस्ट आया है. दरअसल, वाशु भगनानी, जिनपर फिल्म के निर्देशक और फिल्म से जुड़े बाकी लोगों को फीस ना देने का आरोप है, उन्होंने उन लोगों पर पलटवार किया है जो उनसे पैसे मांग रहे हैं. इसमें नेटफ्लिक्स भी शामिल है, जिसपर उन्होंने 47.37 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया है, जिसपर नेटफ्लिक्स का रिएक्शन आया है.
वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर लगाया आरोप
वाशु भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी ने इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें अभी तक उनकी पेमेंट नहीं मिली है, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कुछ और ही दावा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाशु भगनानी का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और ये तीन फिल्मों 'हीरो नंबर 1', 'मिशन रानीगंज' और 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए हुआ है. उन्होंने Los Gatos Production Services India (जो नेटफ्लिक्स के भारत में कंटेंट निवेश की रिपोर्ट करता है) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
10 बरस छोटे शौहर मोहसिन अख्तर मीर से तलाक ले रही हैं उर्मिला मातोंडकर? 8 साल पहले की थी शादी
ओटीटी प्लेटफॉर्म का आया रिएक्शन, बेबुनियाद है आरोप
इसके साथ ही ज़ू डिजिटल इंडिया और दोनों कंपनियों के अधिकारियों पर भी केस किया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि प्रोडक्शन हाउस को Economic Offences Wing (EOW) से समन भी भेजा गया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इन आरोपों पर रिएक्शन देते हुए कहा कि पूजा एंटरटेनमेंट पर ही उनकी रकम बकाया है और उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पूजा एंटरटेनमेंट से उन्हें पैसे लेने हैं. नेटफ्लिक्स ने अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड का दावा किया है और इस मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.