Vicky Kaushal: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों 'बैड न्यूज' फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ से मार खाते खाते बचे थे. ये किस्सा फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का था. इस फिल्म में उस वक्त विक्की बतौर असिस्टेंड डायरेक्टर थे. चलिए आपको बताते हैं कि ये किस्सा क्या है और वो कैसे बचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध खनन का सीन कर रहे थे रिकॉर्ड
विक्की कौशल ने ये सब बातें तन्मय भट्ट के यूट्यूब चैनल पर कही. एक्टर ने बताया कि 'वो फिल्म की शूटिंग के दौरान अवैध खनन के सीन को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे. ये सीन फिल्म में यूज किए जाने थे. एक्टर ने कहा- 'फिल्म में जो कोयला स्मगलिंग वाले सीन दिखाए गए हैं वो असली हैं. हमने इन्हें फिल्माया था. उस वक्त जब सीन की शूट कर रहे थे तो एक घटना भी हुई थी. ये सब चीजें इतनी खुलेआम होती हैं कि ये लोग सचमुच में स्मगलिंग कर रहे हैं.' 


 



कभी खाने को तरसी थी अमीर बिजनेसमैन की बेटी, गरीबी में काटे दिन...दूसरों के घरों में लगाया झाड़ू-पोछा; फिर बनीं बड़ी हीरोइन


 


500 लोगों ने घेर लिया
एक्टर ने कहा- 'हम लोग चुपचाप शूटिंग कर रहे थे तभी हमें 500 लोगों ने घेर लिया. कैमरा संभालने वाला इंसान बुजुर्ग था, रहा होगा करीबन 50 से ऊपर. उसने यूनिट को बुलाकर कहा कि कैमरा टाइम पर नहीं आ पाएगा क्योंकि हम लोग मुसीबत फंस गए हैं.'


 



 'आमिर खान से तलाक लेने के बाद ज्यादा खुश हूं...' डिवोर्स के 3 साल बाद ये क्या बोल गई किरण राव 


कैमरा मैन को पड़ गया थप्पड़
'कैमरा मैन को फोन पर बात करते देखकर एक व्यक्ति को लगा कि हम किसी अधिकारी को फोन कर रहे हैं. तभी उसने कैमरा मैन को थप्पड़ मार दिया और कैमरा छीन लिया. धमकी भी दी कि  वो कैमरा तोड़ देंगे. जैसे-तैसे वहां पर पिटते-पिटते बचे थे.' आपको बता दें, विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' रिलीज हो गई है. इसमें उनके अलावा तृप्ति डिमरी लीड रोल में है. फिल्म को शुरुआत में ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म का म्यूजिक भी काफी पसंद आ रहा है.