Vicky Kaushal on Father Sham Kaushal Struggle: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के लिए बैक-टू-बैक इंटरव्यूज दे रहे हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्टर ने अपने पिता और फेमस एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के स्ट्रगल के बारे में बात की है. विक्की का कहना है कि जब उनके पिता पंजाब में थे, तो उनके पास कोई काम नहीं था. उस समय उनके पिता ने जान देने के बारे में भी सोचा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जान देना चाहते थे विक्की कौशल के पिता!


विक्की कौशल (Vicky Kaushal News) ने हाल ही में राज शमानी को एक इंटरव्यू दिया  है, जहां एक्टर ने बताया- 'मेरे पैरेंट्स मेरी रेगुलर नौकरी के आइडिया को लेकर बेहद खुश थे. मेरे दादाजी की पंजाब में हमारे गांव में छोटी किराने की दुकान थी. जहां से मेरे पैरेंट्स हैं. हमारी वहां कोई जमीन नहीं है. मेरे डैड 1978 में मुंबई आए थे, वह इंग्लिश लिटरेचर में एमए हैं लेकिन तब भी उनके पास नौकरी थी. एक दिन दोस्तों के साथ ड्रिंक करने के बाद, उन्होंने जान देने की बात कह दी थी. मेरे दादाजी इससे बहुत परेशान हो गए और उन्होंने पापा को मुंबई भेज दिया.'  


'तुम्हारे पिता को मारा...', एक्टर ने शर्मिला टैगोर को सेट पर सरेआम लगा दिया था थप्पड़; सालों बाद भी नहीं भूली हैं एक्ट्रेस! 


स्वीपर बनने के लिए भी तैयार थे!


विक्की कौशल (Vicky Kaushal Movies) ने आगे बताया- 'मुंबई में मेरे डैड स्वीपर का काम करने के लिए भी तैयार थे, क्योंकि वह जानते थे गांव में किसी को नहीं पता चलेगा. मेरे डैड की जवानी खूब सारे स्ट्रगल्स से भरी हुई थी. इस फील्ड में जॉब सिक्योरिटी नहीं थी. जब आप किसी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते  हैं, तो आप सोचते हैं कि इसके बाद अगला मिलेगा या नहीं.' विक्की कौशल ने साथ ही कहा- 'मेरे पैरेंट्स बहुत खुश थे कि किसी को परिवार में स्टेबल इनकम, जॉब सिक्योरिटी, छुट्टी के दिन मिलने वाले हैं. वह (पिता) बहुत खुश थे. उन्हें लगा था कि उनके स्ट्रगल फाइनली पे करने वाले हैं, लेकिन मैं जानता था कि मैं रेगुलर नौकरी नहीं कर सकता. मेरे पास ऑफर लेटर था, अच्छे मार्क्स से पास हुआ था. लेकिन मैं जानता था मैं डिप्रेस हो जाउंगा अगर इसके साथ आगे गया.' 


खूबसूरती की बनीं मिसाल, अदाओं के साथ कर गईं कमाल; 'भाभी 2' का नया लुक देख कहेंगे- बवाल!