Ananya Panday and Vijay Devarakonda: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay deverakonda) अब जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी लाइगर जल्द ही रिलीज होगी जिसमें वो अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ नजर आएंगे. वहीं अनन्या के साथ विजय की बॉन्डिंग कमाल है कभी किसी पार्टी में तो मुंबई की सड़कों पर दोनों अक्सर साथ देखे जाते हैं. लेकिन इस बार दोनों का जो अंदाज दिखा है वो जबरदस्त है. अनन्या के साथ विजय देवरकोंडा पंजाबी डांस करते दिख रहे हैं. 


आज से पहले नहीं दिखा विजय का ऐसा अंदाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप जानते ही हैं कि विजय देवराकोंडा साउथ के सुपरस्टार हैं और लाइगर उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी लिहाजा उन्हें पंजाबी या नॉर्थ इंडियन डांस करते देखना वाकई दिलचस्प है. इस वीडियो में वो अनन्या पांडे के साथ उसी अंदाज में थिरकते दिख रहे हैं जिसमें फैंस उन्हें लंबे वक्त से देखना चाहते हैं. दोनों वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जीयो के पहले गाने नाच पंजाबन नाच पर डांस कर रहे हैं. 



वरुण धवन ने दिया था चैलेंज


दरअसल, वरुण धवन ने पिता डेविड धवन के साथ इस गाने पर मजेदार डांस वीडियो शेयर की थी और साथ ही उन्होंने अनन्या पांडे को इस गाने के हुक स्टेप के लिए चैलेंज किया था. लिहाजा उस चैलेंज में अनन्या पांडे ने अपने कोस्टार विजय को शामिल किया और अब इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 



25 अगस्त को रिलीज होगी लाइगर


वैसे आपको बता दें कि विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे की लाइगर 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. जिसे हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. अब तक अनन्या स्टूडेंट ऑफ द ईयर, खाली पीली और गहराईयां में नजर आ चुकी हैं. लिहाजा ये फिल्म उनके लिए काफी अहम है. वहीं बात करें विजय की तो वो साउथ मे अपना डंका खूब बजा चुक है. डियर कॉमरेड और अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्मों से विजय ने अपनी एक अलग ही फैन फोलोइंग बना ली है.   


यह भी पढ़ेंः बेटा मस्त तो बाप जबरदस्त: डेविड धवन ने बेट Varun Dhawan संग लगाए पंजाबी ठुमके, बोले – नाच पंजाबन नाच’


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page