Pooja Hegde: साउथ के सितारों के फैन अपने हीरो को भगवान समझते हैं। वे न तो उनकी आलोचना सह पाते हैं और न ही उनकी उपेक्षा। यही वजह है कि साउथ में अलग-अलग सितारों के फैन्स की अपनी-अपनी फौज है। अक्सर वे एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। कई बार सिनेमाघरों में, तो कई बार सोशल मीडिया पर। पिछले दिनों फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की कैमरा पर आलोचना कर रहे एक व्यक्ति की प्रभास (Prabhas) के फैन्स ने खुलेआम पिटाई कर दी थी. यह मामला सोशल मीडिया में दो चर्चित हीरोइनों, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के साथ बदजुबनी का है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले थीं फैन
हुआ यह कि साउथ के स्टार दलपति विजय ने हाल ही में अपना 49वां जन्मदिन (Birthday) मनाया। पूरे दिन उनका जन्मदिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हैशटैग होकर लगातार ट्रेंड करता रहा। प्रशंसक बड़ी संख्या में ऑन और ऑफलाइन जश्न मनाते रहे। लेकिन अगले दिन कई लोगों ने रश्मिका मंदाना और पूजा हेगड़े को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वजह यह थी कि इन दोनों एक्ट्रेसों ने विजय को जन्मदिन पर शुभकामनाएं नहीं दीं। जबकि वे फिल्म बीस्ट और वरिसू में उनके साथ काम कर चुकी थीं। इन फिल्मों में काम करते हुए दोनों इस स्टार की बड़ी प्रशंसक होने का दावा करती थीं। पिछले साल दोनों ने विजय के जन्मदिन पर उनके साथ अपनी फिल्मों के पोस्टर के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।


पोस्टर और डांस वीडियो
विजय के फैन्स ने देखा कि इस साल पूजा और रश्मिका दोनों गायब हो गई हैं. फैन्स ने विशेष रूप से रश्मिका के प्रति नाराजगी दिखाई, जो कुछ समय पहले तक विजय को इसलिए खूब धन्यवाद देती थीं कि वरिसु में अपनी नायिका के रूप में उन्हें चुना। वह खुद को भाग्यशाली बताती थीं। लेकिन इस बार उन्होंने विजय को जन्मदिन की कोई शुभकामनाएं नहीं दी। न पुराने दिनों को याद किया। हालांकि पूजा ने विजय और अपने बुट्टा बोम्मा गाने पर डांस का एक छोटा सा वीडियो किया, लेकिन एक दिन बाद। फैन्स को यह बात और भी बुरी लगी कि पूजा ने वीडियो शेयर करते हुए विजय को शुभकामनाएं नहीं दीं।


मतलब निकल गया
सोशल मीडिया में विजय के प्रशंसक तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं कि पूजा और रश्मिका ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स, लाइक और शेयर पाने के लिए विजय के नाम का इस्तेमाल किया। दोनों अवसरवादी हैं। जब तक उन्हें विजय के साथ दिखने से फायदा मिल रहा था, तब तक तो वह उनकी खूब तारीफ कर रही थीं। अपना काम निकलने के बाद उन्होंने विजय को जन्मदिन पर तक याद नहीं किया। हालांकि कई लोगों का मानना है कि फैन्स को इतना इमोनल नहीं होना चाहिए क्योंकि फिल्म उद्योग इसी तरह से काम करता है.