Vikrant Massey Retirement From Acting: 1 दिसंबर को विक्रांत मैसी ने अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने एक्टिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर अपने फैंस को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि अब वे एक पति, पिता और बेटे की भूमिका निभाने पर ध्यान देना चाहते हैं और एक्टिंग से कुछ समय के लिए दूरी बनाएंगे. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वे कब तक फिल्मी दुनिया से दूर रहेंगे. इस खबर के साथ ही उनका एक पुराना बयान भी चर्चा में आ गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमें उन्होंने अपने 9 महीने के बेटे वर्धन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. विक्रांत ने हाल ही में अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के दौरान अपने डर का खुलासा किया था. ये फिल्म 2002 की गोधरा ट्रेन आगजनी की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसकी वजह से इसे विवादों का सामना करना पड़ा. दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों में उनके नवजात बेटे वरदान को भी निशाना बनाया गया. 



विक्रांत को सता रहा बेटे का डर 


उन्होंने कहा, 'मुझे धमकियां दी जा रही हैं और मेरे बेटे का नाम इसमें घसीटा जा रहा है. ये चिंता का विषय है, लेकिन डर नहीं लगता'. उन्होंने कहा, 'मुझे मेरे सोशल मीडिया, व्हाट्सएप पर धमकियां आ रही हैं. ये लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले एक बच्चे का पिता बना हूं. मेरे बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं पाता, उसका नाम बीच में लिया जा रहा है. उसकी सुरक्षा के लिए मुझे चिंता में डाला जा रहा है. हम कि समाज में जी रहे हैं? अफसोस होता है, डर नहीं लगता. अगर लगता, तो ये फिल्म नहीं बनती'. 


एक्टिंग से ब्रेक ले रहे विक्रांत मैसी? रिटायरमेंट का किया ऐलान; पोस्ट शेयर कर लिखा- 'अब समय आ गया...'



'द साबरमती रिपोर्ट' और विवाद


फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 के गोधरा कांड और उसकी घटनाओं पर आधारित है. इसमें विक्रांत के साथ राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं. फिल्म को धीरज सरना ने निर्देशित किया है. संवेदनशील विषय होने के बावजूद इसे खूब सराहना मिली है. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े राजनेताओं ने इसकी खूब तारीफ की. इसको कई राज्यों में टैक्ट फ्री किया गया और इसे IFFI 2024 में भी दिखाया गया. फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.