`तुम्हें शर्म आनी चाहिए...` Poonam Pandey ने फैलाई झूठी मौत की अफवाह; विवेक अग्निहोत्री, कुशा कपिला समेत कई सेलेब्स ने लगाई क्लास
Poonam Pandey Fake Death News: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए पूनम पांडे ने अपने एक ऐसा कदम उठाया जो उल्टा उनपर ही भारी पड़ गया. एक्ट्रेस ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी ही मौत का नाटक रचा, जिसके बाद अब जब उन्होंने अपना वीडियो शेयर कर सच बताया तो यूजर्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनकी क्लास लगा रहे हैं और बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं.
Bollywood Celebs On Poonam Pandey Fake Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने हाल ही में अपने फैंस और बाकी लोगों के साथ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा स्टंट किया, जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया. हालांकि, उनका यही ज्ञान और स्टंट एक्ट्रेस को ही भारी पड़ गया, जिसके बाद अब उनके फैंस से लेकर यूजर्स एक्ट्रेस की ऐसी हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, गुस्सा जाहिर करने में टीवी सेलेब्स लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी खूब क्लास लगा रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी ही मौत की फर्जी खबर अपने इंस्टाग्राम के जरिए लोगों तक पहुंचाई, जिसके बाद उनके फैंस और सभी लोगों को बड़ा झटका लगा. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो जारी किया और खुलासा किया कि उसकी मौत की खबर को इसलिए फैलाया गया ताकी लोग सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक हो सकें. हालांकि, उनके अपने दोस्तों समेत इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां उनके इस 'असंवेदनशील' मजाक के लिए उन्हें काफी सुना रही है और अपना गुस्सा जाहिर कर रही है.
सेलेब्स लगा रहे क्लास
पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कुशा कपिला ने कहती हैं, 'इसके पीछे एक एजेंसी है. असल में कोई इस आइडिया के साथ आया और उसने इसे हरी झंडी भी दे दी, मैं ऐसा नहीं कर सकती.' वहीं, रिद्धि डोगरा ने कहा, 'मैं उन्हें या पीआर टीम को दोष नहीं देती. उन्होंने इस आइडिया के बारे में सोचा और जानते थे कि ये पागलपन भरा होगा. मैं मीडिया और पत्रकारों को दोषी ठहराती हूं, जिन्होंने बिना तथ्यों की जांच किए एक इंस्टा पोस्ट को खबर के रूप में पेश किया, उन्होंने सच बोलने की शपथ ली है, लेकिन लगता है कि शपथ का अर्थ बदल गया है. चीख-चिल्लाकर और हरकतों से लोगों को कुछ भी बेचो और वे इसे खरीद लेंगे क्योंकि वे बेवकूफ हैं'.
सिद्धांत कपूर ने लिखी ये बात
वहीं इस बारे में बात करते हुए सिद्धांत कपूर ने कहा, 'प्रचार के लिए अपनी खुद की मौत का नाटक करना एक दंडनीय अपराध होना चाहिए। घिनौना'. इसके अलावा सिंगर सोफी चौधरी ने कहा, 'हम सभी जानते थे कि ये एक स्टंट था और ये तथ्य कि लगभग सभी मीडिया हाउसों ने बिना पुष्टि किए इस खबर को चलाया, ये हास्यास्पद है'.
विवेक अग्निहोत्री ने जाहिर किया गुस्सा
इसके अलावा द कश्मीर फाइल्स के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर शेयर किया, 'एसएम की उभरती चुनौतियों के साथ, मुझे लगता है कि खास तौर से न्यूजर निर्माताओं और खुद को प्रभावशाली कहने वालों के लिए कुछ नियम होने चाहिए. सनसनीखेज और नौटंकी को सामान्य बनाना खतरनाक है. फर्जी मौत की खबर तो बस शुरुआत है. आगे-आगे देखो होता है क्या'.
सोनल चौहान ने बताया शर्मनाक
जन्नत फेम सोनल चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिल्कुल शर्मनाक!!! एक बिल्कुल नया निचला स्तर!!! मौत कोई मज़ाक नहीं है. सस्ता और इतना खराब स्वाद. किसी को कहीं न कहीं एक रेखा खींचने की जरूरत है'.
राहुल वैद्य ने भी जाहिर की नाराजगी
सिंगर राहुल वैद्य ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'और मैं सही था!! अब जबकि पूनम जिंदा है, मैं निश्चित रूप से आरआईपी पीआर/मार्केटिंग कह सकता हूं. एक सनसनीखेज/वायरल अभियान बनाने का नया स्तर .. कलयुग में आपका स्वागत है. उन्होंने पहले कहा था, "क्या मैं अकेला हूं जो सोचता है कि पूनम पांडे मरी नहीं हैं".
पूनम पांडे के सपोर्ट में बोले राम गोपाल वर्मा
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का पूनम पर गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, 'अरे @iPoonampandey इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपने जो चरम तरीका अपनाया है, उसकी कुछ आलोचना हो सकती है, लेकिन कोई भी आपके इरादे पर सवाल नहीं उठा सकता है और न ही इस धोखे से आपने क्या हासिल किया है.. सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा अब हर जगह चलन में है. आपकी आत्मा भी आपकी ही तरह खूबसूरत है. आपके लंबे और सुखी जीवन की कामना करता हूं'.