सुबह 9 बजे की शूटिंग में दोपहर 2 बजे पहुंचते थे Raj Kapoor, तंग आकर Waheeda rehman ने उठाया था ये कदम
Throwback Interview: राज कपूर अपने दौर के टॉप एक्टर थे तो वहीदा रहमान भी कुछ कम नहीं थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया दिखे लेकिन राज कपूर की लेट आने की आदत से एक्ट्रेस काफी परेशान रहा करती थीं.
वहीदा रहमान हो या फिर राज कपूर दोनों ही अपने-अपने वक्त के वो एक्टर रहे जिनके जिक्र के बिना आज भी हिंदी सिनेमा अधूरा है. दोनों ने एक-दूसरे के साथ भी स्क्रीन शेयर की और इन्हें स्क्रीन पर साथ में पसंद भी किया गया. राज कपूर आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इनसे जुड़ा एक किस्सा वहीदा रहमान ने तब सुनाया था जब वो द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं.
राज कपूर की एक आदत से हो गई थीं परेशान
ये उस दौर की बात है जब राज कपूर और वहीदा रहमान को एक फिल्म में साथ साइन किया गया था. शूटिंग का वक्त सुबह 9 से शाम 6 बजे तक हुआ करता था. लिहाजा समय के मुताबिक एक्ट्रेस वहीदा रहमान तो 9 से पहले पहुंच जाती थीं लेकिन राज कपूर दोपहर 2 बजे आते. लंच ही नहीं बल्कि पहले आराम फरमाते और फिर कहीं जाकर शूटिंग शुरू होती थी. ऐस में वहीदा रहमान काफी परेशान हो गईं. जिसके बाद शिफ्ट को बदलकर 2 से 10 कर दिया गया लेकिन राज कपूर तब भी नहीं माने.
और लेट आने लगे थे राज कपूर
अभिनेता राज कपूर शिफ्ट बदलने के बाद भी नहीं माने. जब 2 बजे की शिफ्ट हो गई तो उन्होंने 6 बजे आना शुरू कर दिया जिससे वहीदा रहमान और भी परेशान हो गईं. तब तंग आकर यही तय हुआ कि अब से जब राज कपूर आ जाएंगे तब वहीदा रहमान को बुलाया जाएगा. लेकिन एक दफा हुआ ये कि राज कपूर समय से पहले ही पहुंच गए और ये देख पूरे सेट पर हलचल मच गई. तुरंत वहीदा रहमान को फोन किया गया और उनके आने तक राज कपूर इंतजार करते रहे. जब वो सेट पर आईं तो वहीदा रहमान से उन्होंने कहा कि वो कब से उनके इंतजार में हैं. लेकिन उन्होंने भी तपाक से जवाब दिया कि अब तक वो उनका इंतजार कर रही थीं अब उनकी बारी है.