वहीदा रहमान हो या फिर राज कपूर दोनों ही अपने-अपने वक्त के वो एक्टर रहे जिनके  जिक्र के बिना आज भी हिंदी सिनेमा अधूरा है. दोनों ने एक-दूसरे के साथ भी स्क्रीन शेयर की और इन्हें स्क्रीन पर साथ में पसंद भी किया गया. राज कपूर आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन इनसे जुड़ा एक किस्सा वहीदा रहमान ने तब सुनाया था जब वो द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज कपूर की एक आदत से हो गई थीं परेशान
ये उस दौर की बात है जब राज कपूर और वहीदा रहमान को एक फिल्म में साथ साइन किया गया था. शूटिंग का वक्त सुबह 9 से शाम 6 बजे तक हुआ करता था. लिहाजा समय के मुताबिक एक्ट्रेस वहीदा रहमान तो 9 से पहले पहुंच जाती थीं लेकिन राज कपूर दोपहर 2 बजे आते. लंच ही नहीं बल्कि पहले आराम फरमाते और फिर कहीं जाकर शूटिंग शुरू होती थी. ऐस में वहीदा रहमान काफी परेशान हो गईं. जिसके बाद शिफ्ट को बदलकर 2 से 10 कर दिया गया लेकिन राज कपूर तब भी नहीं माने.


और लेट आने लगे थे राज कपूर 
अभिनेता राज कपूर शिफ्ट बदलने के बाद भी नहीं माने. जब 2 बजे की शिफ्ट हो गई तो उन्होंने 6 बजे आना शुरू कर दिया जिससे वहीदा रहमान और भी परेशान हो गईं. तब तंग आकर यही तय हुआ कि अब से जब राज कपूर आ जाएंगे तब वहीदा रहमान को बुलाया जाएगा. लेकिन एक दफा हुआ ये कि राज कपूर समय से पहले ही पहुंच गए और ये देख पूरे सेट पर हलचल मच गई. तुरंत वहीदा रहमान को फोन किया गया और उनके आने तक राज कपूर इंतजार करते रहे. जब वो सेट पर आईं तो वहीदा रहमान से उन्होंने कहा कि वो कब से उनके इंतजार में हैं. लेकिन उन्होंने भी तपाक से जवाब दिया कि अब तक वो उनका इंतजार कर रही थीं अब उनकी बारी है.