होटल के बाथटब में मिली थीं श्रीदेवी, पढ़ें दुबई के होटल में क्या-क्या हुआ
कार्डिएक अरेस्ट होने से पहले श्रीदेवी शनिवार की रात दुबई के होटल में अपने पति बोनी कपूर के साथ डिनर के लिए तैयार हो रही थीं.
नई दिल्ली: 50 साल तक अपनी अनोखी अदाओं से बॉलीवुड में राज करने वालीं दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कहने से सभी लोग स्तब्ध हैं. दक्षिण भारत से आकर बॉलीवुड में धमाल मचाते हुए उन्होंने अपनी उम्र के 54 वर्षों में से 50 साल अभिनय और नृत्य को समर्पित किए. एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं, जहां शनिवार रात लगभग 11 बजे कार्डिएक अरेस्ट होने से उनका निधन हो गया था. खलीज टाइम्स की खबरों के अनुसार कार्डिएक अरेस्ट होने से पहले श्रीदेवी उस रात होटल में अपने पति बोनी कपूर के साथ डिनर के लिए तैयार हो रही थीं. आइए, जानते हैं शनिवार की रात होटल में क्या-क्या हुआ...
ये भी पढ़ें- कुछ यूं सिनेजगत की चमक फीकी कर गई श्रीदेवी, नहीं थी उन्हें दिल की बीमारी
खलीज टाइम्स की खबरों के अनुसार-
शादी समारोह में शामिल होने के बाद परिवार के कई सदस्य वापस आ गए थे, जिसमें श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी मुंबई लौट चुके थे.
शनिवार को बोनी कपूर श्रीदेवी के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर फिर से दुबई पहुंचे.
बोनी कपूर शनिवार शाम करीब 5.30 बजे दुबई के उसी जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में पहुंचे, जहां श्रीदेवी पहले से मौजूद थीं.
होटल के रूम में पहुंचने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को जगाया.
उसके बाद दोनों लगभग करीब 15 मिनट तक बातचीत करते रहे.
बोनी कपूर ने श्रीदेवी को डिनर पर चलने के लिए कहा.
बोनी कपूर के साथ डिनर करने के लिए श्रीदेवी तैयार होने के लिए बाथरूम चली गईं.
कमरे के बाथरूम में जाने के बाद श्रीदेवी जब करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आईं तो बोनी कपूर ने दरवाजा खटखटाया.
जब बॉथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो बोनी कपूर ने किसी तरह दरवाजा खोला.
जैसे ही बोनी कपूर बाथरूम के अंदर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि श्रीदेवी पानी से भरे नहाने वाले टब में बेहोश पड़ी हुई हैं.
फिर बोनी कपूर ने श्रीदेवी को होश में लाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए.
इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त को होटल में बुलाया.
होटल में लगभग रात 9 बजे बोनी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
पुलिस जब पहुंची तो श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं.
ये भी पढ़ें- अंबानी के विमान से आज मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
वर्ष 1969 में महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म 'थिरुमुगम' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. तमिलनाडु के शिवकाशी में 13 अगस्त 1963 में जन्मीं श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में भी काम किया. श्रीदेवी की सुंदरता और प्रतिभा का बॉलीवुड के हर कलाकार व निर्देशक कायल रहा है.
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी का हार्ट अटैक से निधन, 54 वर्षीय अभिनेत्री ने दुबई में ली अंतिम सांस
उनके निधन पर दुख जताते हुए फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा, "श्रीदेवी की प्रतिभा और उनकी सुंदरता दोनों ने एक स्तर का निर्माण किया. वह एक दिव्य रचना की तरह थीं, जिसे ईश्वर ने बहुत ही अच्छे मूड में रचा था. वह मानव जाति के लिए एक विशिष्ट उपहार थीं." श्रीदेवी ने 'सदमा', 'मूंद्रम पिराई', 'लम्हें', 'चांदनी' 'खुदा गवाह' जैसी कई फिल्मों में अदाकारी का बेजोड़ नमूना पेश किया. यश चोपड़ा की वर्ष 1989 की फिल्म 'चांदनी' में इसी नाम के किरदार के जरिए श्रीदेवी हर किसी की दिल की धड़कन बन गई थीं. इस फिल्म में उनकी द्वारा पहनी गई शिफॉन की साड़ी आज भी पसंद की जाती है.
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी को देखकर हुए बड़े, उनके निधन पर विश्वास करना मुश्किल: सचिन
श्रीदेवी की शानदार अभिनेत्री के साथ एक बेहतरीन नृत्यांगना भी थीं. फिल्म 'चांदनी' का 'मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं' पर आज भी स्कूल-कॉलेज से लेकर शादी समारोह तक में लोग थिरकते हैं. इसके अलावा उनका 'हवा हवाई', 'मैं तेरी दुश्मन', 'मोरनी बागा मा', 'न जाने कहां से आई है' जैसे गीत भी बहुत प्रसिद्ध हुए और वह आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे. 'मिस्टर इंडिया' में उन पर फिल्माया गया गीत 'टोपी वाले बॉल दिला' को कौन भुला सकता है!
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी: जिसने Box Office पर गेम के रूल को बदला...
बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीदेवी एक बहुत बढ़िया चित्रकार भी थीं. उन्होंने अभिनेत्री सोनम कपूर और माइकल जैक्सन की पेंटिंग भी बनाई थी. श्रीदेवी की प्रसिद्ध केवल भारत तक सीमित नहीं थी, बल्कि विदेशों में भी उन्हें बहुत पसंद किया जाता था. सिंगापुर के एक रेस्तरां में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के नाम की एक गुड़िया लगाई गई थी, उस समय श्रीदेवी ने बेहद साधारण शब्दों में कहा था, "मैं क्या कहूं. मैं काफी विनम्र महसूस कर रही हूं और मुझे काफी खुशी भी है. फिल्म उद्योग में इतने साल तक रहने के बाद भी अगर लोग मेरे बारे में सोचते हैं और मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं तो मैं यही कह सकती हूं कि मैं बहुत धन्य हूं. 50 वर्ष के मेरे अभिनय के बाद भी मुझे याद करने के लिए धन्यवाद." श्रीदेवी को आखिरी बार 2017 आई फिल्म 'मॉम' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें-
बोनी कपूर के प्रवक्ता की अपील- जानकारी हमसे लें, परिवार को परेशान न करें
शूटिंग छोड़ सीधे चाचा अनिल के घर पहुंचे अर्जुन कपूर, श्रीदेवी के घर के बाहर लगा फैन्स का जमावड़ा
इस वजह से श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम करने से कर दिया था इनकार
कार्डिएक अरेस्ट ने ली श्रीदेवी की जान, महिलाएं जरूर करवाएं दिल से जुड़ी ये जांच
श्रीदेवी की मौत पर बोले संजय कपूर, कहा- 'हम सब Shocked हैं'
Video: मौत से पहले श्रीदेवी ने किया था जमकर डांस, पीछे से आकर बोनी कपूर ने लगाया था गले