Sanjay Dutt-Sunil Dutt: बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हमेशा ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 'रॉकी', 'साजन', 'खलनायक', और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं. भले ही आज संजय दत्त (Sanjay Dutt) का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे. 



 


संजय दत्त करते थे लोकल ट्रेन में सफर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक रिएलिटी शो में अपने कॉलेज के दिनों का किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'कॉलेज का पहला ही दिन था. मैंने सोचा कि मैं कार से जाउंगा. मगर पिताजी ने मुझे अपने पास बुलाया और बांद्रा स्टेशन से शुरू होने वाला एक सेकेंड क्लास ट्रेन का पास दे दिया और कहा, टैक्सी या फिर ऑटो लेकर स्टेशन चले जाना. मैंने जब उनसे गाड़ी मांगी, तब उन्होंने कहा तुम जब कमाओगे, तब कार में बैठना'. 



 



जितनी जरूरत है उतनी डिमाड होती थी पूरी


 


 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील दत्त (Sunil Dutt) और नरगिस (Nargis) बेटे संजय दत्त (Sanjay Dutt) की सिर्फ उतनी ही मांग पूरी किया करते थे जितनी ज़रूरी है. दरअसल, कुछ समय पहले जब संजय दत्त एक टीवी रिएलिटी शो में पहंचे थे तब उन्होंने अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए कहा था कि,'उन्होंने हम भाई-बहन को अपने से बड़ों का सम्मान करने की सीख दी. चाहे नौकर ही क्यों न हों. उन्होंने हमें सिखाया कि बड़ों का सम्मान और बच्चों से प्यार करें. साथ ही हम दिमाग में ये बात कभी न आने दें कि हम तीनों नरगिस और सुनील दत्त के बच्चे हैं.'


यह भी पढ़ेंः


VIDEO: धूप में फोटोशूट कराते हुए 'सकीना' को लगी गर्मी तो खोल दिया श्रग, 45 साल की इस एक्ट्रेस ने नहीं रचाई शादी


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें