फेमस एक्ट्रेस जरीना वहाब ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है तो कई सुपरस्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. उन्होंने तो कमल हासन जैसे सुपरस्टार के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. एक बार उन्होंने उनके साथ काम करने का किस्सा बताया था.
Trending Photos
जरीना वहाब वो फेमस एक्ट्रेस हैं जिन्होंने दशकों इंडस्ट्री पर राज किया है. फिल्मों के साथ साथ टीवी पर भी काम किया है तो हिंदी के साथ साथ कई भाषाओं में भी काम किया है. मगर जब वह पहली बार मलयालम फिल्मों के लिए काम कर रही थीं तो वह डर गई थीं. लेकिन उन्होंने फिल्म की और आगे चलकर 29 मलयाली फिल्मों में अपना जलवा दिखाया. मगर कमल हासन की भी इसमें भूमिका रही है. अगर वह न होते तो जरीना वहाब तो उस दिन सेट से बिना शूटिंग किए ही घर लौट जाना चाहती थीं. चलिए बताते हैं किस्सा.
जरीना वहाब ने अपनी मलयालम डेब्यू फिल्म 'मदनोत्सव' की शूटिंग के दौरान एक घटना को याद किया, जब वह मुश्किल हालात में फंस गई थीं. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में उन्होंने मलयालम भाषा में काम करने की चुनौतियों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कह रही हैं कि मलयालम सिनेमा में 29 फिल्मों में काम करने के बाद भी वह मलयालम भाषा से परिचित नहीं हैं.
कमल हासन ने की थी मदद
जरीना ने कहा, "मुझे अभी भी मलयालम नहीं आती, हालांकि मैंने 29 फिल्मों में काम किया है. मेरी पहली फिल्म कमल हासन के साथ थी. इसलिए हम कमरे में चले गए, वे मुझे पैसे दे रहे थे. मैं जल्द से जल्द पैसे चाहती थी, क्योंकि मैं एक अच्छा फ्लैट खरीदना चाहती थी. इसलिए उन्होंने मुझे सारे पैसे दे दिए. मैं बहुत खुश थी क्योंकि मैं घर के लिए कुछ पैसे दे पाई थी. लेकिन, जब मैं वहां पहुंची, तो डायलॉग्स थे और मैं सोच रही थी, 'ये डायलॉग्स क्या हैं? मुझे एक भी शब्द समझ में नहीं आया, मैं रोने लगी, मैं फंस गई थी. मैं पैसों के साथ फंस गई थी. मैंने सोचा, 'मैं किसी तरह पैसे वापस कर दूंगी', लेकिन मैं वापस जाना चाहती थी."
तभी खरीद पाई थीं फ्लैट
उन्होंने कहा, "मैंने कमरे से बाहर आने से इनकार कर दिया तो कमल मेरे पास आए और उन्होंने कहा, 'क्या हुआ?' मैंने कहा, 'कमल, मुझे बहुत अफसोस है कि मैं काम नहीं कर सकती, मैं वापस जाना चाहती हूं.' फिर उन्होंने कहा, 'अब जब तुम आ गई हो तो एक दिन काम करो. हम सब मदद करेंगे. तुम कटर पर अपनी लाइनें लिख सकती हो. हम तुम्हारी मदद करेंगे. बस सही लिप मूवमेंट और एक्सप्रेशन देना. हम डब करेंगे.'
रोते हुए किया था पहला शॉट
एक्ट्रेस ने बताया कि रोते हुए मैंने पहला शॉट दिया. उन्होंने मेरी मदद की, मुझे प्रेरित किया. मैंने कहा, 'बुरा नहीं है.' फिर एक रोमांटिक सीन था, मैंने कमल को पकड़ लिया और मैंने कमल के हाथ पर लाइनें लिखीं. मैं उनके हाथ को देख रही थी और मैंने कहा, 'अब मैं एक रूसी फिल्म भी कर सकती हूं अगर कोई डब कर दे."
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifalपढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.