Jaya Bachchan On Aishwarya Rai Quality: बॉलीवुड जोड़ियों में शुमार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से खबरों में छाए हुए हैं. दोनों को लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. फैंस की नजर अक्सर इस बात पर टिकी रहती है कि ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी आराध्या के साथ ही किसी इवेंट और फंक्शन में स्पॉट होती हैं. उनके साथ न तो कभी पति अभिषेक बच्चन नजर आते हैं और न ही बच्चन परिवार का कोई सदस्य.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा ही कुछ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी और शुभ आशीर्वाद में भी देखने को मिला था. जहां ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आई थीं और अभिषेक बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते नजर आए थे. इस बीच अब जया बच्चन के एक थ्रोबैक इंटरव्यू के लोगों का खूब ध्यान खींचा जो तेजी से वायरल हो रहा है. अपने इंटरव्यू में जया अपनी बहू ऐश्वर्या की क्वालिटी बता रही हैं, लेकिन इस दौरान वो कुछ ऐसा कह देती हैं कि ट्रोल हो जाती हैं. 



जब जया ने बताई थी ऐश्वर्या की क्वालिटी


अपने थ्रोबैक इंटरव्यू में जया बच्चन फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर से बात कर रही हैं, जहां वे कहती हैं, 'वे खुद भी बहुत बड़ी स्टार है, लेकिन जब हम सब साथ में होते हैं. तो मैंने कभी नहीं देखा वो खुद को पुश करती हो, मुझे उनकी ये क्वालिटी पसंद है कि वो पीछे खड़ी रहती है, वो चुप रहती है, वो सुनती है और एक सबसे खूबसूरत बात है कि वो बहुत अच्छे से फिट हो गई, सिर्फ फैमिली में ही नहीं, उसे पता है ये फैमिली है ये अच्छे दोस्त हैं. मुझे लगता है कि ऐसे ही हर किसी को होना चाहिए'.


वो कौन सी फिल्म थी? जिसकी स्क्रिप्ट पढ़ते ही रोने लगते थे सनी देओल; डायरेक्टर को हटाना पड़ा था खास सीन



भयंकर ट्रोल हो रही हैं जया बच्चन


उनके इस इंटरव्यू के वायरल होते ही जया बच्चन भयंकर ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स उनको खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बड़ी टॉक्सिक सास है, पीछे खड़ी होने की बात कर रही… चुप हो जाओ'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या अपनी बेटी को भी यही सलाह देंगी'? तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बैंक बैलेंस अलग है हमसे, लेकिन सास हमारे जैसी हैं’. एक और यूजर ने लिखा, 'अपनी बेटी से भी कह दो पीछे खड़ी रहे'. एक और यूजर ने लिखा, 'चुप रहे तो अच्छी, स्टैंड ले तो बुरी'.