Mithun Chakraborty Shakti Kapoor Fight: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. इन दोनों ही स्टार्स ने साथ-साथ कई फिल्मों में काम किया है जिनमें - गुंडा, दलाल, गुरु,अग्निपथ और आदमी जैसी फिल्में शामिल हैं. शक्ति कपूर FTII पुणे में मिथुन के जूनियर थे. एक्टर ने हाल ही में FTII में बिताए दिन और मिथुन से जुड़ा एक ज़बरदस्त किस्सा शेयर किया है, यह किस्सा शक्ति कपूर की रैगिंग से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शक्ति कपूर ने मिथुन को ऑफर की थी बियर, यहीं बिगड़ी बात 


शक्ति कपूर बताते हैं कि FTII के शुरुआती दिनों में वे खुद को सुपरस्टार से कम नहीं समझते थे. असल में कोर्स शुरू होने से तीन-चार दिन पहले शक्ति अपने दोस्त की बहन की शादी में गए थे, ये शादी विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना से हो रही थी. शादी में कई सेलिब्रिटी आए थे, शक्ति बताते हैं कि शादी के बाद उन्हें और उनके दोस्त को राकेश रोशन और प्रमोद FTII तक छोड़ने आए थे. कहते हैं इसके चलते शक्ति कपूर खुद को स्टार समझने लगे थे. FTII के गेट पर शक्ति कपूर को एक लड़का धोती पहने दिखा जिसने राकेश रोशन के पैर छूए, शक्ति बताते हैं कि इस दौरान उनके हाथ में बियर की बोतल थी और वे खुद भी बियर पी रहे थे. शक्ति ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने उस लड़के को बियर ऑफर की जिसे उसने यह कहकर मना कर दिया कि इंस्टीट्यूट में यह अलाउड नहीं है, बाद में इस लड़के ने खुद को इंट्रोड्यूस किया, वो मिथुन चक्रवर्ती था. 


मिथुन ने काट दिये थे शक्ति कपूर के बाल 


शक्ति कपूर बताते हैं कि इसके बाद मिथुन उन्हें हॉस्टल में लेकर गए जहां बाकी सीनियर्स ने मिलकर उनके बाल काट दिए, साथ ही पूल के चक्कर लगाने को कहा. शक्ति के अनुसार वे समझ चुके थे कि उनसे कहां गलती हुई है. एक्टर के अनुसार, उन्हें रोना आ गया था और वे बार-बार यही कह रहे थे कि मुझे अपने घर वापस जाना है मुझे एक्टर नहीं बनना मुझे माफ करो. बहरहाल, शक्ति कपूर की मानें तो बाद में खुद मिथुन ने उन्हें इस रैगिंग से बचाया था.