रानी मुखर्जी और करण जौहर की बहुत अच्छी दोस्ती है. दोनों का रिश्ता परिवार से भी बढ़कर है. जब भी करण जौहर कोई कहानी लिखते हैं या उस पर काम करते हैं तो रानी मुखर्जी से खूब डिस्कस भी करते हैं. मगर एक बार रानी मुखर्जी को डायरेक्टर की बात इतनी बुरी लग गई कि वह फूट-फूटकर रोने लगीं. वह आमिर खान के पास गईं और जमकर रोईं. चलिए बताते हैं आखिर करण जौहर की कौन से बात से उनका दिल टूट गया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें होस्ट करण जौहर गेस्ट रानी मुखर्जी और करीना कपूर खान के साथ बात करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' अभिनेत्री रानी ने बताया कि करण जौहर से वह 'कल हो ना हो' को लेकर काफी नाराज थीं.


रानी मुखर्जी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मुझे पहली बार फिल्म 'कल हो ना हो' के बारे में दूसरों से पता चला तो मैं बहुत दुखी हुई. मैं आपके बहुत करीब हूं. आप कोई भी फिल्म बनाते हैं तो मुझसे उसकी कहानी और अन्य बातों को शेयर करते हैं.


करण जौहर की इस बात से खफा हुई थीं रानी
उन्होंने आगे कहा, "आप कोई भी फिल्म बनाएं, मुझे उस फिल्म में लें या न लें मगर आप हमेशा मेरे साथ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा करते आए हैं. मैं आपके साथ दोस्ती के उस स्तर पर हूं, जहां आप सहज रह सकते हैं मगर आपने अनदेखा किया, जिस वजह से मैं दुखी हुई थी."


आमिर खान के पास जाकर रोई थीं रानी मुखर्जी
'कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस ने आगे कहा, " मैंने किसी और से यह सुना तो मुझे लगा कि करण आकर मुझे क्यों नहीं ले गया? उसने मुझसे बात क्यों नहीं की, तुम जानते हो मेरा और तुम्हारा कैसा रिश्ता है. मुझे याद है कि मैं इस बात को लेकर आमिर खान के सामने जाकर रोई थी."


श्श्श्श...जरा-सा शोर ले लेता है जान, पूरा शहर हो गया विरान... ऐसी हॉरर फिल्म, जिसमें कूट-कूटकर भरा है थ्रिलर, डेढ़ घंटा सांस लेना होगा दुश्वार


 


'कल हो ना हो' की कास्ट
'कल हो ना हो' में शाहरुख खान, सैफ अली खान के साथ मुख्य भूमिका में प्रीति जिंटा थीं. 'कल हो ना हो' में जया बच्चन, सुषमा सेठ, रीमा लागू, लिलेट दुबे और डेलनाज ईरानी समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला.


एजेंसी: इनपुट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.