Salman Khan Throwback Video: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन काफी लंबे समय से अपने बिगड़ते रिश्तों और तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को अक्सर ही इवेंट्स और फंक्शन्स पर अकेले देखा जाता है. इन अफवाहों को लेकर दोनों में से किसी का भी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि, इस बीच सलमान खान का एक वीडियो जरूरत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो दोनों की शादी को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता 2002 में खत्म हो गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बात हर कोई जानता है कि सलमान और ऐश्वर्या ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी के बंधन में बंध नहीं पाया था. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन सलमान एक बार एक शो के दौरान ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के बारे में बात की थी. इस शो के दौरान जब सलमान से  ऐश्वर्या के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'सर, उनके बारे में क्या कहूं. मैं मानता हूं कि हर किसी की पर्सनल लाइफ उसकी अपनी होती है'. 



जब अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी पर बोले थे सलमान


उन्होंने आगे कहा, 'इसे लोगों के सामने चर्चा का विषय नहीं बनाना चाहिए. अगर मैं अपनी सफाई देने लगूं, तो ऐसा लगेगा जैसे मैं किसी ऐसे इंसान को नकार रहा हूं जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा हो. इसलिए मैं इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता'. सलमान ने अपनी बात बड़ी सादगी के साथ रखी थी. साथ ही उन्होंने ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर बात करते हुए उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि सबसे सही बात ये है कि शांत रहना चाहिए. इतने साल बीत गए.. और ऐश्वर्या अब किसी की पत्नी हैं और एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं. 


ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच KBC 16 पहुंचे अभिषेक, अमिताभ बच्चन को हुआ अफसोस; बोले- 'गलती करदी..'



शादी के 17 साल बाद अलग हो रहे दोनों?


उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि ऐश्वर्या ने अभिषेक से शादी की, क्योंकि अभिषेक एक बेहतरीन इंसान हैं. उन्होंने आगे कहा कि हर एक्स-लवर यही चाहेगा कि उनका पुराना साथी उनके बिना भी खुश रहे. ये सोचने का सबसे अच्छा तरीका है और इसमें कोई गिल्टी फीलिंग नहीं होती. बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी, जिसके 4 साल बाद उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ था. दोनों की शादी को अब 17 साल हो चुके हैं. ऐसे में अब दोनों के बीच तलाक की अफवाहों ने उनके फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.