Sapna Chaudhary के मां बनने पर ट्रोलर्स ने साधा निशाना, पति ने दिया करारा जवाब
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस से खूब धमाल मचाती हैं. उन्होंने अपने डांसिंग स्टाइल से पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की है. वह अकसर हरियाणवी और पंजाबी गानों में थिरकती नजर आती हैं. उनके डांस इंटरनेट पर धूम मचाते हैं. लोग उनके दीवाने हैं.
नई दिल्लीः सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस से खूब धमाल मचाती हैं. उन्होंने अपने डांसिंग स्टाइल से पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की है. वह अकसर हरियाणवी और पंजाबी गानों में थिरकती नजर आती हैं. उनके डांस इंटरनेट पर धूम मचाते हैं. लोग उनके दीवाने हैं. सपना के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वह मां बन गई हैं. उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है.
लोगों के सवालों पर जताई आपत्ति
सपना के पति वीर साहू ने मंगलवार को फेसबुक लाइव से फैंस को यह खुशखबरी दी, पर वह गुस्से में भी नजर आए. इसकी वजह यह है कि लोग सपना चौधरी के मां बनने पर कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं और उनके मां बनने पर सवाल उठा रहे हैं. इससे उनके पति काफी नाराज दिखे और बेवजह के सवालों को लेकर आपत्ति जताई. वीर साहू वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘क्या किसी की निजी जिंदगी को लेकर लोगों का इस तरह हस्तक्षेप करना सही है. हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्यों एतराज है.’
सपना और वीर बीते चार सालों से हैं साथ
मीडिया में लंबे समय से चर्चा थी कि सपना ने अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू से सगाई कर ली है. सपना करीब चार साल से वीर के साथ रिलेशनशिप में हैं. वीर साहू एक सिंगर होने के अलावा एक अभिनेता भी हैं. वह हरियाणा की कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. बता दें कि सपना बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं. उनके डांस के वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. वह अपने डांस के लिए इतनी लोकप्रिय हैं कि देश के कोने-कोने से उन्हें स्टेज शो के ऑफर मिलते हैं. आखिर उनकी ज्यादातर कमाई इसी से होती है.
ये भी पढ़ेंःक्या पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी की हुई है गिरफ्तारी? जानिए क्या है सच्चाई
डांस के वीडियो मचाते हैं सनसनी
सपना 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' और 'तेरी आख्यां दा काजल' जैसे गानों में अपने डांस की वजह से बेहद मशहूर हुई थीं. इन गानों के साथ उनके डांस ने यूट्यूब पर सनसनी मचा दी थी और वह देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गईं. सपना हरियाणा के लोकगीत ‘रागिनी’ में नाचती-गाती नजर आती हैं. इनके अलावा वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
आप भी देखें सपना का एक जबर्दस्त डांस-
मजबूरी में चुना डांस का पेशा
सपना ज्यादातर हरियाणा की छोरियों की तरह पुलिस में जाना चाहती थीं. पर घर पर आर्थिक परेशानियों के चलते उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. पिता के निधन के बाद घर की स्थिति और भी खराब हो गई थी. उन्होंने घर संभालने के लिए डांस का रास्ता अपनाया. कभी 3100 रुपये में स्टेज पर डांस करने वाली सपना के पास आज दिल्ली में एक बंगला है. घर पर ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं.